LIC की धांसू स्कीम! 18 की उम्र में महज 150 रुपये निवेश पर, मिलेंगे पूरे 19 लाख, जानिए –

डेस्क : अगर आप भी अपने बच्चे का भविष्य सुरक्षित करने को लेकर कहीं निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है, इसके लिए भारतीय जीवन बीमा यानी LIC एक बेहतरीन सुरक्षित पॉलिसी बीमा लेकर आया है।

इस स्कीम में निवेश पर आपको गारंटी रिटर्न मिलने के साथ और कई सारे लाभ मिलेंगे।बीमा के साथ ही निवेश टैक्‍स छूट का भी लाभ लिया जा सकता है। ऐसी ही एक LIC की योजना “न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान” है। इससे बच्‍चे की शिक्षा और शादी खर्च की टेंशन दूर हो सकती है। बता दें कि इस योजना में निवेश कर आप अपने बच्चे के उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित कर सकते हैं।

LIC चिल्ड्रन मनी बैक प्लान सिर्फ 150 रुपये प्रतिदिन का निवेश करके लाखों का फायदा दे सकता है। यह 25 साल की परिपक्‍वता अवधि के साथ आता है। इस स्कीम ना में 18 की आयु में किस्‍त मिलनी शुरू हो जाएगी। दूसरी किस्त तब दी जाती है जब बच्चा 20 साल का हो जाता है और तीसरी किस्त जब बच्चा 22 साल का हो जाता है। जब बच्चा 25 साल का हो जाता है तो पूरी राशि लाभार्थी के बैंक अकाउंट में जमा कर दी जाती है। उस समय लाभार्थी को बोनस के साथ 40 प्रतिशत राशि भी मिलती है।

आपको बता दे की बीमा योजना के तहत, न्यूनतम बीमा राशि 1,00,000 रुपये है। जबकि, कोई ऊपरी सीमा नहीं है। यदि भुगतान किश्तों में नहीं लिया जाता है, तो परिपक्वता के समय ब्याज सहित एकमुश्त राशि प्रदान की जाती है। पॉलिसी में निवेश करने की आयु सीमा शून्य से 12 वर्ष है। निवेशक कुल रकम का 60 फीसदी किश्तों में और 40 फीसदी बोनस के साथ मैच्योरिटी के समय ले सकते हैं।