आम आदमी की बल्ले बल्ले! अब सिर्फ 634 रुपये खरीदें LPG Cylinder, फटाफट उठाएं लाभ..

न्यूज़ डेस्क : घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की बढ़ते कीमतों पर सबकी पैनी नजर रहती है। इसके पीछे वजह यह है कि आज के समय में एलपीजी का उपयोग सभी के घरों में होता। ऐसे में यदि आप भी गैस के बढ़ते कीमतों से तंग आ गए हैं तो यह खबर आपके लिए ही है।

घरेलू गैस के बढ़ते कीमत से परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आपको गैस सिलेंडर सिर्फ 633.50 रुपये में मिलेगा। बता दे कि 10 किलोग्राम गैस में आने वाले कंपोजिट गैस सिलेंडर अन्य गैस के मुकाबले पारदर्शी और हल्का भी होता है। इसे गैस सिलिंडर को आप एक जगह से दूसरे जगह सरलता से लेकर जा सकते हैं। मालूम हो कि कम खपत वाले यह कंपोजिट गैस सिलेंडर लोगों काफी पसंद आ रहब हैं। यह घरों के लिए काफी उपयोगी साबित हुआ है।

कंपोजिट गैस सिलेंडर की कीमत किस शहर में कितना है : दिल्ली में इस पारदर्शी सिलेंडर की कीमत 633.50 रुपये हैं। वहीं मुंबई में इस सिलिंडर का दाम 634 रुपये है। कोलकाता की बात करें तो 652 रुपये इसके अलावा चेन्नई में 645 रुपये है। वहीं राजस्थान की जयपुर में इसकी कीमत 637 रुपये देने होंगे। यूपी की राजधानी लखनऊ में इसके लिये 660 रुपये और पटना में 697 रुपये लगेंगे।

कंपोजिट सिलेंडर की यह है खास बात क्या है खासियत : कंपोजिट सिलेंडर बहुत हल्का है, लेकिन साथ ही यह काफी मजबूत है। इसे तीन लेयर से बनाया गया है। मिश्रित सिलेंडर लोहे के सिलेंडर से 7 किलो हल्का है। इसकी तीन परतें होती हैं। आपको बता दें कि वर्तमाम में इस्तेमाल होने वाला सिलिंडर 17 किलो का है और गैस भरे जाने पर 31 किलो से थोड़ा ज्यादा रहता है। वहीं 10 किलो कंपोजिट सिलेंडर में सिर्फ 10 किलो गैस होगी