Post Office की लूट स्कीम! सिर्फ 1500 के निवेश पर मिलेंगे 35 लाख रुपये, जानिए पॉलिसी की खासियत..

न्यूज़ डेस्क : पोस्ट ऑफिस आज के समय मे हर घर तक पहूंच गया है, यानी हर घर से एक ग्राहक है। लोग पोस्ट ऑफिस के स्कीम (Post Office Schemes) में निवेश करना सबसे सुरक्षित समझते है। यदि आप भी कम पैसों में अधिक टाइम के लिए इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह योजना सबसे बेहतर विकल्प है।

इस स्कीम के तहत आपको महंगाई के हिसाब से रिटर्न मिलता है। तो चलिए जानते हैं इस के लाभ और निवेश करने के तरीके। मालूम हो कि इसमें में निवेश करने हेतु लाभार्थी की उम्र 19 से 55 साल के बीच होनी अनिवार्य है। इस योजना में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि 1,000 रुपये है, जबकि इसमें अधिकतम 10 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता हैं। आप प्रीमियम का भुगतान महीने, तीन महीने, छह महाही और वार्षिक स्तर पर भी कर सकते हैं।

प्रति माह करना होगा इतना निवेश : इस योजना के तहत 19 साल में 10 लाख रुपये निवेश करते हैं और 55 साल की उम्र तक इस योजना की मैच्योरिटी होनी तो आपको प्रतिमाह 1515 प्रीमियम का भुगतान करना होगा। इसके अलावा 58 वर्ष की आयु तक 1463 रुपये प्रीमियम और 60 साल की उम्र तक 1411 रुपये प्रीमियम के तौर पर देने होंगे। इस योजना के मैच्योरिटी (Gram Suraksha Yojana Maturity Money) पर आपको 55 साल में करीब 31.60 लाख रुपये की राशि मिलेगी। वहीं, 58 साल की उम्र में 33.40 लाख और 60 साल की उम्र में 34.60 लाख है।