सब्जियों के बाद अब दालों ने दिखाए तेवर- जीरा ₹700 किलो बिक रहा, जानें- नया रेट…

डेस्क: देश में महंगाई चरम पर है। दालों और सब्जियों के दाम आसमान छू रहे थे। अब इस लिस्ट में सौंफ और जीरा भी शामिल हो गया है। दाल-सब्जियों के बाद अब सौंफ-जीरा के दाम से भी आम लोग परेशान हो रहे हैं।

मंदसौर में हरी मिर्च 150 रुपए, टमाटर 110 रुपए, धनिया 150 रुपए और अदरक 200 रुपए प्रति किलो है। इसके अलावा तुवर की दाल में 120 से 150 रूपये तक बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं मूंग और उड़द में 20 से 30 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

जीरा का भाव 700 रुपये किलो पार

बाजार में जीरा 300 रुपये से बढ़कर 700 रुपये प्रति किलो हो गया है, जबकि मिठास पैदा करने वाली सौंफ 200 रुपये से लेकर 400 रुपये प्रति किलो है। लोगो खाने पीने की चीजों पर दर्ज इस महंगाई से तंग आ गए हैं। कम कमाई वाले व्यक्ति घर चलाने में ऐसे ही असमर्थ है। वहीं अब इस महंगाई ने लोगों को और भी झकझोर दिया है।

व्यापारियों का कहना है कि उत्पादन की कमी के कारण इन सभी चीजों के दाम बढ़े हैं और इस वजह से महंगाई से राहत मिलना आसान नहीं है। इस महंगाई के पीछे की एक कारण बारिश को भी बताया जा रहा है। इस सब के बाद अब सरकार को इस डायन रूपी महंगाई से आम जनता को बचाने के लिए कुछ करना चाहिए।