Sourav Ganguly Birthday : 51 साल के हुए गांगुली, जानें- दादा के महान रिकॉर्ड बारे में…

Sourav Ganguly Birthday: जुलाई का महीना इंडियन क्रिकेट टीम के लिए बेहद खास रहा है ऐसा माना जाता है कि जो भी क्रिकेटर है जुलाई के महीने में पैदा होता है वह एक बार भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करने का सौभाग्य प्राप्त होता है.

कल 7 जुलाई को महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra singh dhoni) का जन्मदिन था और धोनी ने भारत के लिए एक शानदार कप्तानी की है. वही, आज 8 जुलाई है और भारत के पूर्व कप्तान प्रिंस आफ कोलकाता सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) का आज जन्मदिन है.

51 के हुए Ganguly: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav ganguly) 8 जुलाई को 51 साल के हो गए सौरव गांगुली (saurav ganguly) का जन्म 8 जुलाई 1972 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था इन्हें प्रिंस ऑफ कोलकाता के नाम से बुलाया जाता है.

साल 1996 में किया था डेब्यू: सौरव गांगुली (saurav ganguly) का टीम में चयन 1992 में हुआ था लेकिन, उन्होंने अपना टेस्ट 2 साल 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था इंग्लैंड की सरजमी पर सौरव गांगुली (saurav ganguly) ने डेब्यू करते हुए शानदार शतक बनाया था इसके बाद विश्व क्रिकेट में सौरव गांगुली को पहचान मिलने लगी स्क्रीन के दूसरे मुकाबले में भी सौरव गांगुली (saurav ganguly) ने एक और शतक ठोक कर विश्व क्रिकेट से अपनी काबिलियत का लोहा मनवा लिया.

सौरव गांगुली (saurav ganguly) ने अपना आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2008 में खेला था जब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत इस सीरीज के लिए आई थी. सौरव गांगुली ने अपने आखिरी टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में 85 रन बनाए थे वहीं दूसरी पारी में वह जेसन क्रेजा की गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए थे.

विदेशी सरजमीं पर टीम इंडिया को सिखाया लड़ना: सौरव गांगुली (saurav ganguly) के जब टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई थी उस समय टीम इंडिया फिक्सिंग स्कैंडल से जूझ रही थी खिलाड़ियों का मनोबल टूटा हुआ था ऐसे में सौरव गांगुली (saurav ganguly) ने टीम इंडिया को बेहतर तरीके से संभाला और विदेशी सरजमी में भी टीम इंडिया को लड़ना और जितना सिखाया साल 2003 में जब टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी उस समय टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराकर भारत लौटी थी.