Saturday, July 27, 2024
Business

Budget 2024 : केंद्र सरकार ने दी बड़ी राहत- अब मोबाइल फोन होगा सस्ता……

Budget 2024 : केंद्र सरकार ने बजट 2024 से पहले मोबाइल फोन की कीमत कम करने को लेकर बड़ी राहत दी है। बताया जा रहा है कि जिन चीजों का इस्तेमाल मोबाइल फोन बनाने में होता है अब वे चीजें सस्ती हो जाएगी। एक रिपोर्ट के अनुसार अब इन चीजों को खरीदने पर 10 फीसदी आयात शुल्क लगेगा।

जबकि इससे पहले इंपोर्ट ड्यूटी 15 फीसदी थी, यानी कि सीधे 33 फीसदी से अधिक की कटौती हो रही है। इन चीजों में प्राइमरी लेंसेज, बैट्री एनक्लोजर्स, रियर कवर के साथ में प्लास्टिक और मेटल से बनी कई मैकेनिकल कंपोंनेंट भी शामिल है। कल यानी 1 फरवरी के दिन वित्त वर्ष 2024-25 के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली है।

Apple जैसी कंपनियों को होगा फायदा

केंद्र सरकार द्वारा जिन कॉम्पोनेंट्स की इंपॉर्टेंट ड्यूटी पर कटौती का फैसला लिया है उससे मोबाइल सेक्टर को काफी फायदा होने वाला है। इससे सेक्टर को फायदा ही नहीं होगा बल्कि इंटरनेशनल मार्केट में भी कंपटीशन बढ़ाने वाला है।

एक खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार प्रीमियम मोबाइल फोन बनाने में इस्तेमाल होने वाले कॉम्पोनेंट पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने पर विचार कर रही है। सरकार की फैसले से एप्पल जैसी कंपनियों को फायदा होगा।

12 कंपोंनेंट पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने की वकालत

न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की खबर के अनुसार मोबाइल इंडस्ट्री को करीब 12 कंपोनेंट की इंपोर्ट ड्यूटी घटाने की वकालत कर रही है, ताकि भारत में मोबाइल फोन की कीमत कम की जा सके। इसके अलावा यह मांग पड़ोसी और प्रतिद्वंद्वी देशों चीन और वियतनाम के खिलाफ अधिक प्रतिस्पर्धी माहौल बनाने के लिए हैं।

वित्त वर्ष 2023-24 के बजट वित्त मंत्री निर्माण सीतारमण ने मोबाइल फोन के प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए मोबाइल कैमरा फोन के कुछ कॉम्पोनेंट्स पर 2.5 फीसदी कस्टम ड्यूटी को हटा दिया था। अब कल बजट पेश होने वाला है उससे भी देश को काफी उम्मीद है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।