Bihar की बिटिया ने हासिल की 5 दिन में 5 सरकारी नौकरी, बताया कौन-सी जॉब करेंगी..

Success Story : यदि आपके मन में कुछ कर गुजरने की इच्छा हो तो कोई भी मुश्किल आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। इस कहावत को सच साबित करके दिखाया है बिहार (Bihar) की जमुई की बेटी टीनू सिंह (Tinu Singh) ने।

आपको बता दें कि टीनू सिंह ने एक दो नहीं बल्कि पांच-पांच सरकारी नौकरी में सफलता पाई है। जी हां आपने सही सुना 5 दिन में टीनू सिंह के पास 5 सरकारी नौकरी के ऑफर आए। तो चलिए जानते हैं टीनू ने कौन से जॉब को स्वीकार किया।

टीनू सिंह के बारे में

आज के जमाने में जब एक सरकारी नौकरी लगना बड़ी मुश्किल की बात मानी जाती है। ऐसे में टीनू सिंह (Tinu Singh) ने एक दो नहीं बल्कि पांच-पांच सरकारी नौकरी में सफलता हासिल की है। जमुई की रहने वाली टीनू सिंह (Tinu Singh) के पिता का नाम मुन्ना सिंह और माता का नाम पिंकी सिंह है।

पांच सरकारी नौकरी में रिंकू सिंह को पहली नौकरी कंप्यूटर डाटा ऑपरेटर, दुसरी सहायक प्रशाखा पदाधिकारी समेत बीपीएससी शिक्षक भर्ती में सफलता मिली है। 22 दिसंबर को कंप्यूटर ऑपरेटर पद के लिए उनका चयन हुआ। 23 दिसंबर को बीएसएससी (CGL) प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल कर सहायक प्रशाखा पदाधिकारी का पद हासिल किया।

UPSC क्लियर करने का है सपना

वहीं 25 दिसंबर को बीपीएससी की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के 6- 8 वर्ग के शिक्षक के लिए उनका चुनाव हुआ। वहीं 26 दिसंबर को बीपीएससी शिक्षा भर्ती में 9वीं से 10वीं वर्ग के शिक्षक के लिए भी उनका सिलेक्शन हुआ। इतना ही नहीं उच्च माध्यमिक के 11वीं-12वीं के लिए भी उनका चुनाव हुआ।

इन पांचों सरकारी नौकरी में टीनू ने सहायक प्रशाखा पदाधिकारी की पोस्ट को स्वीकार किया। पांच सरकारी नौकरी में सफलता पाने वाली टीनू का सपना आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनने का है। उनका इरादा यूपीएससी सिविल सर्विस की तैयारी करने का है। टीनू ने बताया कि उनका सपना आईएएस ऑफिसर बनने का है और वह अपनी पढ़ाई जारी रखेगी।

यह भी पढ़ें: BPSC Teacher को कितनी मिलेगी सैलरी? जानें- शहरी और ग्रामीण के वेतन में क्या होगा अंतर…