अब डीलर की मनमानी खत्म! अनाज-तोल बिक्री में धांधली करे तो ऐसे करें शिकायत, तुरंत होगा समाधान.. जानें –

डेस्क : कोरोना महामारी, एक ऐसा महामारी जिसने पूरे देश को आर्थिक तंगी से जूझ ने पर मजबूर कर दिया। वहीं एक बड़ा तबका ऐसा भी था जिसके पास खाने तक को नहीं थे। हर शहर से गांव की ओर पलायन हो रहा था। लोग बिलख रहे थे। इसी बीच सरकार की ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ के तहत गरीबों को मुफ्त में राशन दिया जाने लगा। अभी भी देश की आधी आबादी को मुफ्त में राशन दिया जाता है। इसके तहत चावल दाल गेहूं चीनी देने का प्रावधान है। इस योजना का लाभ लोगों को मिल भी रहा है, लेकिन इसी बीच इसमें धांधली का मामला सामने आने लगा। राशन डीलर के कई मामले ऐसे सामने आए जिसमें घोटाला जैसी स्थिति देखी गई।

सरकार हुई राशन डिलरों पर सख्त : योजना के तहत लाभार्थियों की ओर से कई सारी शिकायतें किए जाते हैं। इन शिकायतों में राशन डीलर की ओर से राशन देने से मना करना, राशन कि वजन में कम होना, कहने पर उल्टा झगड़ा का माहौल बनाना यह सब शामिल है। शिकायतकर्ता यह भी कहते हैं कि डीलर लाभार्थियों को राशन देने से मना कर दुकानदारों के हाथ हो अनाज ब्लैक में बेच देता है। सरकार ने शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए सभी राज्यों के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं।

अपने राशन डीलर की इस प्रकार करें शिकायत : यदि कोई राशन डीलर आपके साथ भी इसी प्रकार की धांधली यह राशन लाभार्थियों को देने की बदले ब्लैक में बेचता है तो उसके लिए आप अधिकारिक वेबसाइट https://nfsa.gov.in/ पर अब जाकर अपने राज्य के लिए दिए गए नंबर को खोज इस पर फोन करके डीलर के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं। इसके बाद सरकार की ओर से उक्त डीलर की जांच की जाएगी। यदि वह दोषी पाया जाता है तो उसे डीलरशिप से हाथ धोने के साथ-साथ जुर्माने और जेल भी जाना पड़ सकता है।