अब बुलडोजर खरीदना होगा और आसान – यह Bank बिना गारंटी दे रहा है सस्ता लोन, जानें – डिटेल में.

न्यूज डेस्क : यदि आप जेसीबी (JCB) खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब जैसी भी खरीदना काफी सरल हो जाएगा। कर्नाटक बैंक ने जेसीबी इंडिया लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। बैंक की माने तो समझौते के बाद बैंक जेसीबी खरीदने वालों को कम ब्याज दरों के साथ लोन प्रदान करेगा। इसके तहत जेसीबी इंडिया कर्नाटक बैंक को अपने पसंदीदा फाइनेंसर के रूप में नामित करने वाली है।

बता दें कि जेसीबी एक कंपनी है, जो कि बुलडोजर बनाती है। इसके अलावा भी कई सारे अर्थभूमि मशीन कंपनी की ओर से बनाई जाती है। वहीं इसे खरीदने के लिए अब आपको अधिक सोचने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए अब कर्नाटक बैंक लोन प्रोवाइडर कर रही है। जिसके तहत इसे खरीदने के लिए लोन मिल जाएगी। कर्नाटक बैंक जेसीबी के बुलडोजर सहित कई अन्य मशीन खरीदने के लिए 9 फ़ीसदी ब्याज दर से भी कम पर लोन उपलब्ध करा रहा है।

देश में कई कंपनियां बुलडोजर बनाने का काम करती है। इसमें जेसीबी, टाटा हिटाची, महिंद्रा, एस्कॉर्ट एसीई जैसी कंपनियां शामिल है। आंकड़ों की माने तो हर महीने औसतन 3500 बुलडोजर देश में बनाई जाती है। देश में बनने वाली कुल बुलडोजर में 70 से 75 फ़ीसदी केबल जेसीबी बुलडोजर बनाती है। वहीं जेसीबी की बुलडोजर की मांग बाजार में काफी अधिक है। आप कहीं भी देखें जेसीबी की बुलडोजर दिखेगी। इतना ही नहीं कई लोग तो बुलडोजर को जेसीबी ही कहने लगे हैं।