Patna Junction की बदल जाएगी सूरत! अब यात्रियों को मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधा, जानें –

न्यूज डेस्क : पटना जंक्शन बिहार के सबसे बड़े स्टेशनों में से एक है। यह स्टेशन राज्य के राजधानी में स्थित होने के कारण भी काफी प्रसिद्ध है। वहीं अब इस स्टेशन को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही है। दरअसल स्टेशन कैंपस में एग्जीक्यूटिव लाउंज तैयार किया जा रहा है। लाउंज लगभग तैयार हो चुका है। बस उसे मुख्य रुप दिया जा रहा है। पूर्ण रूप से निर्माण कार्य समाप्त होते ही इसे शुरू कर दिया जाएगा। इस लाउंज के खुलने पर पटना स्टेशन अपने यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मुहैया कराएगी। वहीं इसकी सुंदरता में चांद चार चांद लग जाएगी।

बिहार की राजधानी के इस स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के दृष्टिकोण से स्टेशन को बेहतर करने की प्रयास लगातार हो रहे हैं। ऐसे में लाउंज को बनाया गया है। अब स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार कर रहे यात्रियों को लाउंज में ठहरने की सुविधा मिलेगी। लोग स्टेशन पर हवाई अड्डे जैसा महसूस करेंगे। लाउंज का निर्माण कार्य गांडीव बिल्डर्स की ओर से किया जा रहा है।

कुछ सुविधाओं का शुल्क : बता दें कि अत्याधुनिक एग्जीक्यूटिव लाउंज हर यात्रियों के लिए खुला रहेगा। वहीं कुछ विशेष सुविधाओं के लिए यात्रियों से निम्न शुल्क लिया जाएगा। स्टेशन पर इंतजार करने के दौरान अपने बच्चों के लिए वीडियो गेम्स जैसी सुविधाओं को लेते हैं तो उसके लिए आपको अतिरिक्त शुल्क जमा करने होंगे। साथ ही कंफर्टेबल चेयर, बिजनेस सेंटर और बफे से खाना इन सुविधाओं के लिए पैसा चुकाना होगा।