Friday, July 26, 2024
Business

अब सस्ता होगा हवाई सफर- Airline कंपनियों की मनमानी पर लगेगी लगाम! जानें- विस्तार से….

Business : दिन-ब-दिन बढ़ते हुए हवाई सफर के किराए को लेकर आम लोग तो परेशान हैं ही, साथ ही में अब सरकार को भी कई इलाकों के लिए चिंता हो रही है। इसी दौरान अब संसदीय समिति ने हवाई किराये को लेकर एक लिमिट तय करने का प्रस्ताव रखा है। संसदीय समिति द्वारा हवाई टिकटों की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए एक अलग यूनिट बनाने का प्रस्ताव भी रखा है।

बढ़ते हुए हवाई किराए पर नागरिक उद्यान मंत्रालय के रिएक्शन पर भी विचार करने के बाद संसदीय समिति ने कहा कि अब एयरलाइंस द्वारा टिकटों पर अपने नियम थोपने का अधिकार असरदार नहीं रहा है। वर्तमान समय में ना तो सरकार हवाई किराया को तय करती है और ना ही इसका विनीयमन करती है।

त्यौहारों पर किराये में असामान्य बढ़ोतरी

परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर गठित संसदीय समिति ने हवाई किराये के निर्धारण के मुद्दे पर अपनी सिफारिशों एवं टिप्पणियों पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पर रिपोर्ट पेश की है। इस समिति ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि हमारे सामने ऐसे कहीं उदाहरण आ चुके हैं जिनमें खास तौर पर छुट्टियां और त्योहारों के समय एयरलाइन्स द्वारा टिकटों का किराया बढ़ा दिया जाता है।

संसदीय समिति ने बताया कि अब एयरलाइन का स्व-नियमन प्रभावित नहीं रहा है। इसके अलावा यह भी अपील की गई है कि एक ऐसा तंत्र बनाया जाए, जिससे नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को हवाई किराया विनियमित करने का अधिकार दिया जा सके।

समर सीजन में महंगे हो सकते है टिकट

इससे पहले ऐसी खबर भी आई थी कि एयरलाइन कंपनियों द्वारा टिकट की कीमत बढ़ाई जा सकती है। इसलिए बेहतर डील और ऑफर का इंतजार किए बिना अभी टिकट बुकिंग करना सही रहेगा। ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘एयरलाइन के अधिकारियों ने बताया कि इस साल गर्मियों की छुट्टियों में काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी। लेकिन उड़ानों की संख्या मांग के अनुसार नहीं हो पायेगी, जिससे ये तो साबित हो गया है कि वाहकों द्वारा अंतिम समय में कोई बिक्री नहीं की जयेगी।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।