Business

बैंक जाकर बिल्कुल Free में बदलिए फटे पुराने नोट, यहां जानें – पुरी प्रक्रिया..

Note Exchange Rules : क्या आपके पास भी कटे-फटे या फिर पुराने नोट हैं जो मार्केट में दुकानदार लेने से इनकार कर रहे हैं तो इस आर्टिकल को आप ध्यान से पढ़ लीजिए. कई बार ऐसा होता है, बड़ी रकम की लेन-देन करते समय कुछ नोट फटे पुराने आ जाते हैं. ऐसे में कई दुकानदार इन नोटों को आधी कीमत पर बदलते है, ऐसे में भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है.

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्या आप जानते है फटे पुराने-नोट को बैंक में जाकर बदलवा सकते हैं. बैंक आपके फटे पुराने नोट को बदलने से मना नहीं कर सकता है. इसको लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने कई नियम भी बना रखा है. तो चलिए इस नियम के बारे में जानते है-

बता दे की अगर आपके पास फटे-पुराने नोट हैं तो उसे आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर बदलवा सकते हैं. बस ध्यान रहे एक बार में एक आदमी 20 नोट ही एक्सचेंज करवा सकता है. वहीं, इनकी वैल्यू ₹5000 से अधिक नहीं होनी चाहिए. अगर आप इससे अधिक नोट एक्सचेंज करवाते हैं तो बैंक इसे लेने से मना कर देगा.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button