Gold Price: सोना खरीदारों की मस्ती- 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए देनें होंगे इतने हज़ार, जानें- नया रेट…

Gold-Silver Today Price :भारतीय बाजारों में पिछले कई महीनों से सोने-चांदी के दाम (Gold-Silver Today Price) में लगातार हलचल देखी जा रही है। हालांकि, बीच-बीच में सोने और चांदी के दाम थोड़े कम जरूर हो जाते हैं। लेकिन, यह क्षणिक होता है। इसी कड़ी में इस कारोबारी हफ्ते में सोने और चांदी के दाम में बड़ी गिरावट दर्ज।

बता दे की इस हफ्ते में सोना ₹394 प्रति दस ग्राम के भाव से सस्ता हुआ तो चांदी ₹1257 प्रति किलो की दर से महंगी हुई। इसके बाद सोना गिरकर एकबार फिर 60000 प्रति 10 ग्राम के नीचे पहुंच गया है। जबकि, चांदी लुढ़क कर 73000 रुपये प्रति किलो के नीचे पहुंच गई है।

अब सोमवार को जारी होगा नया रेट : मालूम हो कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। यानी अब सोने-चांदी का नया (Gold-Silver Today Price) रेट सोमवार को जारी होगा। शुक्रवार को सोना 648 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 59582 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव : शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना महंगा होकर 59582 रुपये, 23 कैरेट 59343 रुपये, 22 कैरेट वाला 54577 रुपये, 18 कैरेट वाला 44687 रुपये और 14 कैरेट वाला 34856 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि MCX अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है।

City22k Rate/INR प्रति 10 ग्राम24k Rate/INR प्रति 10 ग्राम
Delhi/ दिल्ली आज सोने की कीमत Rs. 55,260Rs.60,260
MumbaiRs. 55,100 Rs.60,110
KolkataRs. 55,100Rs.60,110
ChennaiRs. 55,450Rs.60,490
PatnaRs. 55,150 Rs.60,160
Indian Major Cities Gold Rates Today