New Income Tax Act 2025

New Income Tax Act 2025: नए साल में नया इनकम टैक्स कानून लागू, ये सामान होंगे महंगे; जानें क्या-क्या बदलेगा!

New Income Tax Act 2025: केंद्र सरकार 1 अप्रैल 2026 से देश में नया इनकम टैक्स कानून लागू करने जा रही है. इस कानून को लागू करते ही 64 साल पुराना इनकम टैक्स कानून खत्म हो जाएगा. अभी पालन हो रहा है कानून 1961 से चला आ रहा है. सरकार का तर्क है कि नए कानून से टैक्स का सिस्टम आसान होगा और आम लोगों को इसे समझने में कोई परेशानी नहीं होगी.

सरकार का कहना है कि इस नए कानून में किए गए बदलाव से नौकरीपेशा और मिडिल क्लास के लोगों को बहुत राहत मिलेगी. इसके लिए इस नए नियम में कई बदलाव किए गए हैं. नए नियम के अनुसार अगर आपकी कमाई 12 लाख सालाना हो तो आपको कोई भी इनकम टैक्स नहीं देना होगा.

New Income Tax Act 2025: नए नियम में क्या बदला?

-सबसे बड़ा बदलाव ये है कि नए कानून में टैक्स से जुड़े मुश्किल शब्द जैसै असेसमेंट ईयर और प्रीवियस ईयर खत्म कर दिए जाएंगें. अब सिर्फ टैक्स ईयर कहा जाएगा. इससे आम लोगों को परेशानी कम होगी और पूरा सिस्टम समझना आसान हो जाएगा.

-24 लाख से ऊपर कमाई पर 30% से अधिक टैक्स लगेगा.

-12 लाख की कमाई तक कोई टैक्स नहीं

– सिगरेट और पान मसाला होंगे महंगे. इनमें जीएसटी के अलावा और भी टैक्स लगेंगे.

-जीएसटी में अब कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.

-विदेश से समान मंगाना और भेजना दोनों होगा सस्ता

-कस्टम्स भी होंगे डिजिटल

New Income Tax Act 2025: क्यों पड़ी बदलाव की जरुरत

सरकार का कहना है कि इस बदलाव का मकसद टैक्स सिस्टम को सरल, पारदर्शी और पूरी तरह से तकनीक आधारित बनाना है. आम करदाताओं को कम उलझन और कम विवाद का सामना करना पड़े. भारत की प्रत्यक्ष कर प्रणाली अब एक बड़े बदलाव की ओर बढ़ रही है. करीब छह दशक पुराने आयकर अधिनियम,1961 की जगह आयकर अधिनियम 2025 से लागू किया जाएगा. यह नया कानून 1 अप्रैल 2026 से प्रभावी होगा. सरकार का कहना है कि मकसद टैक्स सिस्टम को सरल, पारदर्शी और पूरी तरह तकनीक आधारित बनाना है.

ये भी पढ़ें: Income Tax Refund Alert : क्या आपको भी आया IT डिपार्टमेंट का मैसेज? 31 दिसंबर से पहले ये काम जरूरी…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now