औंधे मुँह गिरे सरसों का तेल- नया MRP जान खुशी से झूम उठे ग्राहक, जानें- 1 लीटर का भाव…

Mustard oil New Rate: इस महंगाई में खाने पर जब बात आ जाए तो जेब पर असर ज्यादा ही पड़ता है। लेकिन एक राहत भरी खबर है। तेल तिलहन की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली मंडी में सरसों तेल (Mustard oil New Rate) का थोक भाव 125 लीटर और सूरजमुखी तेल का 135 रूपये लीटर दर्ज किया गया।

वहीं, सोयाबीन रिफाइंड तेल की बात करें तो इसका भाव 82 से 83 रूपये प्रति लीटर है। दरअसल, दिल्ली तेल तिलहन मंडी में भाव गिर गया है। इस वजह से सभी तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा बुधवार को इंदौर के अनाज मंडी में चना कांटा 50 और उड़द के भाव में 100 रूपये प्रति क्विंटल की कमी देखी गई।

तेल तिलहन कारोबार के जानकारों के मुताबिक मलेशिया एक्सचेंज में 4 फीसदी की गिरावट आ रही है। वहीं, शिकागो एक्सचेंज में सोयाबीन तेल के लिए लोअर सर्किट लगाना पड़ा। उनके मुताबिक मौजूदा हालात में देशी खाद और तिलहन की खपत अब काफी मुश्किल दिख रही है।

सूत्रों के मुताबिक, बंदरगाहों पर सूरजमुखी रिफाइंड तेल की थोक कीमत 80 रुपये प्रति लीटर और सोयाबीन रिफाइंड तेल की थोक कीमत 82 से 82 रुपये प्रति मीटर दर्ज की गई। इसके विपरीत, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के अनुसार, पेराई के बाद स्थानीय सरसों तेल का थोक मूल्य 125 रुपये प्रति लीटर और पेराई के बाद सूरजमुखी तेल का थोक मूल्य 135 रुपये प्रति लीटर है। जब सस्ते आयातित खाद्य तेल और स्थानीय छात्रों के बीच 40 से 50 रुपये का अंतर होता है, तो स्वदेशी तेल का उपभोग करना मुश्किल होता है।