आम लोगों के लिए अच्छी खबर! सस्ता हुआ सरसों का तेल, सोयाबीन तेल के दाम गिरे, जानिए नया रेट..

डेस्क : देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच आम लोगों के लिए एक मौज वाली खबरें सामने आई है। दरअसल, देशभर के तेल-तिलहन बाजारों में बीते सप्ताह कच्चे पामतेल, सीपीओ, सोयाबीन तेल, मूंगफली और सरसों तेल के भाव गिरकर बंद हुए। जबकि, सस्ता होने के कारण देशी तेल की मांग बढ़ने से सरसों, सोयाबीन तिलहन कीमतों में सुधार दर्ज हुआ।

बाजार सूत्रों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मंदी और स्थानीय आवक बढ़ने से अपने पिछले सप्ताहांत के मुकाबले बीते सप्ताह सरसों दाने का भाव 100 रुपये बढ़कर 7,600-7,650 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। सरसों दादरी तेल 15,300 रुपये क्विंटल पर स्थिर बंद हुआ। दूसरी ओर सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी तेल की कीमतें भी 10-10 रुपये की नुकसान के साथ 2,415-2,490 रुपये और 2,465-2,565 रुपये टिन (15 किलो) पर बंद हुईं।

सूत्रों ने कहा कि बीते सप्ताह विदेशों में मंदी के बावजूद सोयाबीन दाने और सोयाबीन लूज के भाव 100-100 रुपये के लाभ के साथ 7,525-7,575 रुपये और 7,225-7,325 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए। समीक्षाधीन सप्ताह में सोयाबीन तेल कीमतों में गिरावट आई। वही, समीक्षाधीन सप्ताह में मूंगफली दाने का भाव 100 रुपये घटकर 6,600-6,695 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। जबकि, मूंगफली तेल का भाव 200 रुपये 15,400 रुपये प्रति क्विंटल टिन पर बंद हुए। यहाँ दी गई जानकारी पाठकों की डिमांड पर तैयार की गई है इसका किसी व्यक्ति विशेष और उत्पाद की आलोचना करने का कोई मकसद नहीं है।