Mukesh Ambani ने Elon Musk को छोड़ा पीछे, अब नंबर-1 से बस एक कदम दूर…..

Powerful CEOs : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने दुनिया के कारोबार में एक बार फिर अपनी ताकत का लोहा मनवा लिया है। ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2024 में लगातार दूसरे साल मुकेश अंबानी दूसरी पोजिशन पर काबिज हैं।

इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला, एप्पल के टिम कुक, गूगल के CEO सुंदर पिचई और टेस्ला के एलोन मस्क को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही मुकेश अंबानी ‘डायवर्सिफाइड’ ग्रुप की कैटेगिरी में टॉप रैंक वाले CEO भी बन गए हैं।

टेसेंट के CEO हुआतेंग मा दुनिया के सबसे ताकतवर CEO

हाल ही में ब्रांड फाइनेंस की तरफ से जारी की गई दुनिया के सबसे ताकतवर सीईओ की लिस्ट में टेंसेंट कंपनी के CEO हुआतोंग मा सबसे पहले नंबर पर आ गए हैं, जिन्हें 81.6 स्कोर मिला है और दूसरे नंबर पर भारत के मुकेश अंबानी है।

ब्रांड फाइनेंस की तरफ से जारी की लिस्ट में भारतीयों में सबसे पहले नंबर पर मुकेश अंबानी है। इस लिस्ट के हिसाब से अंबानी को 80.3 स्कोर मिला है। लेकिन जिस रफ्तार से मुकेश अंबानी अपने बिजनेस को बढ़ा रहे हैं, जल्द ही वह पहले नंबर पर आ जाएंगे।

इस लिस्ट में शामिल दूसरे भारतीयों की बात करें तो टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि 2023 की रैंकिंग में चंद्रशेखरन आठवें नंबर पर है। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा के अनीश शाह ब्रांड फाइनेंस की इस लिस्ट में छठे स्थान पर है। उनके बाद इंफोसिस के सलिल पारेख हैं जो लिस्ट में 16वें पायदान पर पहुंच चुके है।

क्षमता के हिसाब से दी जाती है रैंकिंग

आपको बता दें कि ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स CEO को जिन कसौटियों पर परखता है, उसमे होल्डर्स, कर्मचारियों, निवेशकों के हितों का ख्याल रखते हुए कारोबार करना और समाजिक जिम्मेदारियों को समझते हुए बिजनेस वैल्यू में इजाफा करना शामिल है।

इस इंडेक्स के द्वारा CEO की मौजूदा क्षमता के साथ-साथ भविष्य की प्लानिंग को भी देखते है। इसके बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी की क्षमता और विजन के आधार पर इंडेक्स में स्कोर दिया जाता है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इन सभी CEOs को रैंकिंग दी जाती है।

रिलायंस के शानदार प्रदर्शन से मिला ये रिजल्ट

कंपनियों के मौजूदा प्रदर्शन का एकदम सही अनुमान लगाने के लिए कंपनियो के वित्तीय नतीजे भी काफी ज्यादा सहायता करते है। इसी के आधार पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के CEO अपनी पहचान मजबूत बनाने में कामयाब रहे है।

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही RIL का शुद्ध मुनाफा 9.3 फीसदी बढ़कर 17 हजार 265 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान Reliance Industries Ltd. का रेवेन्यू बढ़कर सवा 2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।