Women Welfare Scheme

महिलाओं की होगी बल्‍ले-बल्‍ले! खाते में इस डेट तक आएंगे ₹5000, जानें- विस्तार से…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Maiya Samman Yojana : देश में महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा एक से बढ़कर एक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में झारखंड सरकार के द्वारा “मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान” नामक योजना चलाई जा रही है, ज‍िसमें मह‍िलाओं को मंथली ₹2500 द‍िए जाते हैं. अभी द‍िसंबर और जनवरी की क‍िस्‍त जारी होनी है….

आपको बता दें कि झारखंड सरकार लाभुकों के अकाउंट में दिसम्बर और जनवरी महीने के ₹5000 सोमवार तक ट्रांसफर करेंगे. हालांकि, कई लाभुकों के अकाउंट में पैसा पहुंच गया है, लेकिन कुछ लाभुकों पैसों का इंतजार कर रहीं है. ऐसे में 6 जनवरी तक सभी के अकाउंट पैसा आ जाएंगे….

मालूम हो की “मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान” की लांचिंग 18 अगस्त 2024 को हुई थी. शुरू में इस योजना का लाभ 21 साल से लेकर 50 वर्ष की महिलाओं को मिलना था. फिर बाद में 18 साल से लेकर 50 वर्ष की महिलाओं को लाभ देने का निर्णय लिया गया था. विधानसभा चुनाव के दौरान मिलने वाली राशि ₹1000 से बढ़ाकर ₹2,500 करने की घोषणा की गई थी…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now