महिलाओं की होगी बल्‍ले-बल्‍ले! खाते में इस डेट तक आएंगे ₹5000, जानें- विस्तार से…

सुमन सौरब
1 Min Read

Maiya Samman Yojana : देश में महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा एक से बढ़कर एक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में झारखंड सरकार के द्वारा “मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान” नामक योजना चलाई जा रही है, ज‍िसमें मह‍िलाओं को मंथली ₹2500 द‍िए जाते हैं. अभी द‍िसंबर और जनवरी की क‍िस्‍त जारी होनी है….

आपको बता दें कि झारखंड सरकार लाभुकों के अकाउंट में दिसम्बर और जनवरी महीने के ₹5000 सोमवार तक ट्रांसफर करेंगे. हालांकि, कई लाभुकों के अकाउंट में पैसा पहुंच गया है, लेकिन कुछ लाभुकों पैसों का इंतजार कर रहीं है. ऐसे में 6 जनवरी तक सभी के अकाउंट पैसा आ जाएंगे….

मालूम हो की “मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान” की लांचिंग 18 अगस्त 2024 को हुई थी. शुरू में इस योजना का लाभ 21 साल से लेकर 50 वर्ष की महिलाओं को मिलना था. फिर बाद में 18 साल से लेकर 50 वर्ष की महिलाओं को लाभ देने का निर्णय लिया गया था. विधानसभा चुनाव के दौरान मिलने वाली राशि ₹1000 से बढ़ाकर ₹2,500 करने की घोषणा की गई थी…

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।