PM किसान योजना के तहत मोदी सरकार ने जारी की 10वीं किस्त, पैसा मिला कि नहीं ऐसे चेक करे.. जानिए-

न्यूज़ डेस्क: नए साल 2022 के अवसर पर किसानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दे की “किसान योजना के तहत” मिलने वाली राशि का 10वीं किस्त जारी कर दिया गया है। 1 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के 10.09 करोड़ किसानों के लिए इस योजना के तहत 20,900 करोड़ रुपये की भाड़ी-भड़खम राशि जारी किया। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होने वाले कार्यक्रम में 1 राशि जारी कर दी।

मालूम हो कि “पीएम किसान सम्मान निधि योजना” के अंतर्गत किसानों को वार्षिक 6,000 रुपये की सहायता राशि केंद्र सरकार की ओर से दी जाती है। यह राशि किसानों को 2,000 रुपये की तीन किस्तों में सीधे उनके खाते में भेज दी जाती है। अगर राशि आपके खाते में नहीं पहुँचती है तो घबराने की आवश्यकता नहीं है, इसका पता लगाने के लिए सर्वप्रथम अपना स्टेटस चेक कीजिये। अगर स्टेटस में FTO जेनरेट हुआ था या FTO will be generated लिखा हुआ दिखता हो तो किस्त की राशि अवश्य आ गयी होगी।

ऐसे करें चेक

  1. सर्वप्रथम पीएम किसान के आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ को खोल लें।
  2. यहां आपको पेमेंट सक्सेस टैब के तहत भारत का मैप दिखाई देगा।
  3. इसके नीचे डैशबोर्ड लिखा दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करें।
  4. जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  5. यह ग्राम डैशबोर्ड का पृष्ठ है, यहां यह आपको अपने गांव का पूरा विवरण जानने में मदद करेगा।
  6. सबसे पहले राज्य के चयन का काम करें। जैसे आप झारखंड से हैं तो झारखंड को सेलेक्ट करें।
  7. राज्य का चयन करने के बाद अपने जिले के नाम, फिर तहसील और फिर अपने गांव पर पहुंचें।
  8. इसके बाद शो बटन को दबादें।
  9. अब आप जो जानना चाहते हैं, उस बटन पर को कबाएं।
  10. इन सारी प्रक्रियायों को पूरी करने के बाद आपके समक्ष पूरी जानकारी आ जायेगी।

9वीं किस्त अगस्त, 2021 में की गई जारी

गौरतलब हो कि पीएम-किसान की 9वीं किस्त की भुकतान अगस्त, 2021 में गई थी। इस 10वीं किस्त आने के बाद इस योजना के अंतर्गत किसानों को 1.8 लाख करोड़ रुपये की धन राशि दिए जा चुके हैं। मालूम हो कि पीएम किसान योजना का एलान फरवरी, 2019 के बजट में हुई थी।