बिहार: जमालपुर से हावड़ा जाने वाली ट्रेनें अब नहीं जाएगी किऊल, होगा एक नया बाइपास तैयार, जानिए- रूट..

डेस्क: मालदा रेल मंडल के दैनिक रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, क्योंकि अब भागलपुर से हावड़ा जाने वाले यात्रियों को किऊल जंक्शन पर ज्यादा टाइम व्यतीत नहीं करना पड़ेगा, उसके लिए रेलवे ने एक नया शानदार बायपास बनाने का निर्णय लिया है, जिससे गाड़ी बिना किऊल जं गए ही सीधे बाईपास होते हुए हावड़ा के लिए निकल जाएगी।

बता दें कि जिस तरह मुंगेर से भागलपुर जाने में जमालपुर के नजदीक एक बायपास बनाया गया है, ठीक उसी प्रकार मालदा रेल मंडल के जमालपुर-किऊल रेल सेक्शन स्थित रामपुर हाल्ट के बीच रेलवे का नया बाइपास बनाएगा जाएगा। जानकारी के मुताबिक, इस नए बाइपास की लंबाई लगभग आठ KM होगी। यह नया बाइपास के बनने से जमालपुर से हावड़ा और हावड़ा से जमालपुर आने वाली ट्रेनों को किऊल स्टेशन नहीं जाना होगा। इस रूट की अप-डाउन की ट्रेनें सीधा बाइपास से मेन लाइन पर चली जाएंगी।

यह बायपास निर्माण से यात्रियों करना सिर्फ समय बचेगा बल्कि प्लेटफार्म खाली नहीं होने की वजह से ट्रेनें किऊल जं के आउटर पर नहीं फंसेंगी। बाइपास बनाने के लिए फाइनल सर्वे का काम जनवरी में होना है। यह नया बाइपास रेलवे की जमीन पर बनेगा। पूर्व रेलवे के अधिकारी ने बताया कि बाइपास बनने से भागलपुर-जमालपुर की हावड़ा जाने वाली ट्रेनें नहीं फंसेंगी।

पूर्व रेलवे के अधिकारियों की मानें तो जमालपुर-किऊल रेल सेक्शन स्थित रामपुर हाल्ट (किऊल रूट) से महेश लेटा हाल्ट (हावड़ा रूट) तक बाइपास रेल लाइन निर्माण का लगभग सभी काम पूरे कर लिए गए हैं। 2022-2023 में आम बजट के साथ प्रस्तुत होने वाले रेल बजट में नई बाइपास रेल लाइन के लिए राशि स्वीकृत होने की उम्मीद है। इसके लिए प्रस्ताव भी चला गया है।