अच्छी खबर! अब मात्र 633 रुपये में मिलेगा LPG Gas Cylinder, जल्दी से करा लें बुकिंग..

डेस्क: देश में इन दिनों बढ़ती महंगाई से आम लोगों की कमर टूट रही है, ऐसे में आज आप लोगों के लिए एक अच्छी खबर लेकर सामने आए है, अगर आप भी LPG Gas Cylinder की बुकिंग करा रहे हैं या फिर नया कनेक्शन लेने की सोच रहे है, तो यह खबर आपके लिए है। अब आपको बेहद सस्ते दाम में एलपीजी सिलेंडर मिल सकता है, मालूम हो की देश की सरकारी तेल कंपनी ग्राहकों के लिए एक अच्छा ऑप्शन लेकर आई है, जिसमें आपको सिर्फ 633 रुपये में गैस सिलेंडर मिल जाएगा।

आपको बता दें कि इंडेन गैस अपने ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए आपके लिए कंपोजिट सिलेंडर लेकर आई है, इस गैस सिलेंडर को आप सिर्फ 633.5 रुपये में ले सकते हैं, यहां तक की इस सिलेंडर को आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह भी ले जा सकते हैं, मालूम हो की कंपोजिट सिलेंडर वजन में हल्के होते हैं और इसमें आपको 10 KG गैस मिलती है, इसी वजह से इन सिलेंडर की कीमत कम होती है।

अगर देश के विभिन्न शहरों के रेट की बात करूं तो इंडियन ऑयल ने बताया कि यह कंपोजिट वाला सिलेंडर अभी 28 शहरों में अवेलेबल है, लेकिन यह जल्द ही देश के सभी शहरों में उपलब्ध होगा, IOCL की वेबसाइट के मुताबिक यह सिलेंडर मुंबई में 634 रुपये, कोलकाता में 652, चैन्‍नई 645 रुपये में , लखनऊ में 660 रुपये, इंदौर में 653 रुपये, भोपाल में 638 रुपये, गोरखपुर में 677 रुपये है।

ध्यान रहे! जनवरी महीने में भी 14.2 KG वाले LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, दिल्ली में 14.2 किलो वाला बिना सब्सिडी का गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये, कोलकाता में 926 रुपये, मुंबई में 899.5 रुपये और चेन्नई में 915.5 रुपये है।