2 लाख से भी ज्यादा आम लोगों ने खरीदा 125CC वाला स्कूटर – जाने इसका प्राइस और फीचर्स

डेस्क : भारत में होंडा नाम की कंपनी को बड़ी सफलता हासिल हुई है। बता दें की अब होंडा का एक स्कूटर भारतीय बाजार में बड़े स्तर पर धूम मचा रहा है। इस स्टाइलिश स्कूटर को देखकर सब इसके डिज़ाइन पर फिदा हो गए हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस स्कूटर की दो लाख यूनिट बाजार में बिक चुकी हैं। इस स्कूटर में इंडिकेटर, इंजन कट ऑफ, फ्यूल एलईडी के साथ-साथ काफी सारी चीजें दी हुई है।

कई लोग इस स्कूटर का मुकाबला TVS NTorq 125, Suzuki Burgman Street और Aprilia SR 125 स्कूटर के साथ करते नजर आ रहे हैं। होंडा कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि इस स्कूटर ने भारत के पूर्वी इलाके में धूम मचाई हुई है- बिहार, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, झारखंड, सिक्किम, मिजोरम, मेघालय, उड़ीसा, नागालैंड जैसी जगह पर स्कूटर की अनेकों यूनिट बिक गई है।

यदि इस स्कूटर की कीमत की बात करें तो आपको यह स्कूटर ₹78,389 से लेकर ₹87,668 तक मिलेगा। Honda Grazia BS6 मॉडल में आकर्षक एलइडी हैडलाइट दी गई है। इस स्कूटर का स्पोर्टी लुक ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इस स्कूटर में टैकोमीटर रीडिंग, रियल टाइम और एवरेज माइलेज के साथ-साथ डिस्टेंस टू एम्प्टी और रियल मायलेज देखने को मिलती है। बतादें की स्कूटर बेहद ही शांति तरीके से स्टार्ट हो जाता है और कोई शोर शराबा नहीं करता।

इस स्कूटर में होंडा एक्टिवा की तरह ही 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा हुआ है। इस स्कूटर का इंजन आपको 8.25PS और 10.30Nm का टॉर्क जनरेट करके देता है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि इसकी टॉर्क क्षमता और भी कई गुना बड़ाई जा सकती है।