इस एप्लीकेशन से सिलेंडर बुक करने पर मिल रहा है ढेर सारा कैशबैक

डेस्क : इस वक्त देश में कोरोना की तीसरी लहर आई हुई है। हर तरफ लोग बस एक ही चीज सोच रहे हैं कि किसी तरह घर का खर्च चलाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पैसे बचा सके। दूसरी तरफ डीजल और पेट्रोल की कीमतें भी आसमान चढ़ी हुई है। घर में हर तरफ एलपीजी की कीमत लोगों को परेशान कर रही है। ऐसे में अब आम आदमी के लिए राहत भरी खबर देखने को मिली है।

यदि आप भी इन लोगों में से एक है जो सस्ते सिलेंडर की चाह रखते हैं तो आपको डिजिटल पेमेंट के तहत कैशबैक की सुविधा दी जा रही है। इस एप्लीकेशन से आप सिलेंडर बुक करके आप आसानी से कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं, बता दें की आप इस एंड्राइड एप्लीकेशन से सिलेंडर बुक करेंगे तो आपको 10 फ़ीसदी पैसे की बचत होगी, जिसका सीधा अर्थ है कि आपकी जेब में 50 रूपए आ जाएंगे। इस एप्लीकेशन को आप आईसीआईसीआई बैंक के तहत इस्तेमाल कर सकते हैं।

सिलेंडर बुकिंग ही नहीं बल्कि आप अन्य बिल का भुगतान भी इस एंड्राइड एप्लीकेशन के जरिए कर सकते हैं। यहां पर आप अन्य बिल का भुगतान भी कर सकते हैं यदि यह बिल ₹200 के भीतर आया है तो आप इसको आसानी से भर सकते हैं। इस एप्लिकेशन में आपको कोई भी प्रोमो कोड इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होगी।

कैसे करें इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल ?

  • सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में पॉकेट वॉलेट एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा
  • इसके बाद आपको रिचार्ज एंड पर बिल के सेक्शन में जाना होगा और वहां पर पर बिल ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • फिर आपको मोर ऑप्शन का विकल्प नजर आएगा, वहां पर क्लिक करें
  • अब आपको एलपीजी का ऑप्शन नजर आएगा- साथ ही साथ यहां पर आपको अपना सर्विस प्रोवाइडर भी भरना होगा
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और बुकिंग अमाउंट भरें, जैसे ही आप यह प्रक्रिया पूरी करेंगे तो आपके पास ₹50 का कैशबैक आ जाएगा