LPG Cylinder 115 रुपये हुआ सस्‍ता, जानिए- 1 नवंबर से अपने शहर का नया रेट..

LPG Cylinder : हर महीने के 1 तारीख को कई बदलाव किए जाते हैं। इसी कड़ी में एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमतों को जारी कर दिया गया है। इसके तहत तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। यह एक बड़ी कटौती मानी जा रही है। वहीं घरेलू गैस की बात करें तो बीते जुलाई महीने से इसके कीमत को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया। वहीं कमर्शियल गैस में 115 रूपये की गिरावट दर्ज की गई है। देश के तमाम बड़े शहरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव गिरे हैं।

महीने के 1 तारीख को तेल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमत की समीक्षा कर नई रेट तय करती है। ऐसे में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर से गिरावट देखी जा रही है। अब 19 किलोग्राम वजन वाले एलपीजी सिलेंडर 115 रुपया सस्ता मिलेगा। ताजा कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत घटकर 1,744 रुपये हो गई है। इसके अलावा मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1,696 रुपये, कोलकाता में 1,846 रुपये और चेन्नई में 1,893 रुपये है।

एलपीजी सिलेंडर 257 रुपये सस्‍ता : बता दें कि कमर्शियल गैस की कीमत जुलाई में 8.50 रुपये, अगस्त में 36 रुपये, सितंबर में 91.50 रुपये और अक्टूबर में 25.50 रुपये घटाए थे। इस तरह यह पिछले पांच महीने की सबसे बड़ी कटौती भी है। तेल कंपनियों ने पिछले पांच महीनों के दौरान वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत में 257 रुपये की बड़ी कटौती की है। इससे रेस्टोरेंट और ढाबों में खाना सस्ता हो सकता है।

रसोई गैस की कीमत स्थिर : वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों की बात करें तो बीते जुलाई महीने से ही स्थित है। दिल्ली में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर फिलहाल 1,053 रुपये में मिल रहा है, जबकि मुंबई में इसकी कीमत 1,052.50 रुपये है। चेन्नई में भी एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,068.50 रुपये है और कोलकाता में सबसे ज्यादा 1,790 रुपये में बिक रहा है।