Last Lok Adalat 2025

Last Lok Adalat 2025 : साल की आखिरी लोक अदालत: सबका चालान होगा माफ, जानें कैसे?

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Lok Adalat 2025 : 13 दिसंबर 2025 को साल की अंतिम लोग अदालत आयोजित हो रही है। यह लोक अदालत उन लोगों के लिए अधिक महत्वपूर्ण है जिसका भारी चालान काटा है। ऐसे में आप इस लोक अदालत में जाकर अपने वाकया का निपटारा आसानी से कर सकते हैं।

दरअसल घर से बाहर गाड़ी लेकर निकलने पर किसी भी आवश्यक डॉक्यूमेंट के न होने पर या ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटता है। कई बार लोग मौके पर ही चालान कटवा लेते हैं तो ऐसा भी होता है कि अदालत जाकर चालान भरना पड़ता है। ऐसे में यदि आपका भी चालान बकाया है तो यह मौका आपके लिए है। आप लोक अदालत में जाकर चालान माफ करवा सकते हैं। आइए इस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Lok Adalat 2025 में केस की कैसे होती है सुनवाई?

लोक अदालत उन केस को कम खर्च और कम समय में सुलझाती है जिनमें कोर्ट में ज्यादा समय लगता है। छोटे-मोटे ट्रैफिक नियमों के मामलों में अक्सर जुर्माना पूरी तरह से माफ कर दिया जाता है या केस बहुत कम रकम में निपट जाता है। इस वजह से बहुत से लोग अपने अपराधों को निपटाने के लिए लोक अदालत का इंतज़ार करते हैं। इस सिस्टम से समय और पैसा दोनों बचता है।

कौन से अपराधों की सुनवाई हो सकती है?

लोक अदालत में आम ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से जुड़े केस सुने जाते हैं, जैसे बिना हेलमेट के गाड़ी चलाना, सीट बेल्ट न लगाना, गलत पार्किंग, ट्रैफिक सिग्नल जंप करना, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट न होना और एक्सपायर हो चुका इंश्योरेंस। इन मामलों को अक्सर माफ कर दिया जाता है या कम कर दिया जाता है, लेकिन गंभीर मामलों को नहीं। शराब पीकर गाड़ी चलाना, खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना और हिट-एंड-रन जैसे मामलों को लोक अदालत में माफ नहीं किया जाता, क्योंकि ये अपराध गंभीर कैटेगरी में आते हैं।

Lok Adalat 2025 ये डॉक्यूमेंट्स अपने साथ लाना जरूरी

लोक अदालत में जाने से पहले आपको एक टोकन लेना होगा, जिससे आपकी सुनवाई का क्रम तय होगा। आपको चालान की एक कॉपी, साथ में अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड या वोटर ID जैसा पहचान पत्र भी साथ रखना चाहिए। ये डॉक्यूमेंट्स पक्का करेंगे कि आपका केस जल्दी प्रोसेस हो और समय कम लगे। सही तैयारी से आप अपने पुराने ट्रैफिक चालान आसानी से सुलझा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now