LIC Scheme

LIC Pension Plan : सिर्फ एक बार भरें प्रीमियम, जिंदगीभर पाएं पेंशन! जानें- विस्तार से..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

LIC Pension Plan : यदि आप भी अपने बचत के पैसे को किसी सुरक्षित जगह निवेश कर बुढ़ापे में पेंशन की योजना बना रहे है तो, यह आर्टिकल आपके बड़े काम की है. दरअसल, LIC ने एक बेहतरीन स्कीम को पेश किया है, जिसका नाम “Smart Pension Plan” है. यह एक सिंगल प्रीमियम वाली स्कीम है, जिसमें सिंगल या जॉइंट पेंशन का फायदा उठाया जा सकता है….

आपको बता दें कि LIC की ये योजना आपको रिटायरमेंट के बाद आर्थिक सुरक्षा देती है. इस स्कीम में में एक बार निवेश करने पर जिंदगी भर पेंशन मिलती रहेगी. LIC की इस स्कीम में पेंशन पाने के लिए केवल एक बार में पूरा प्रीमियम भरना होगा. “Smart Pension Plan” में कई तरह की पेंशन मौजूद हैं. जैसे:- सिंगल लाइफ और जॉइंट लाइफ एन्युइटी के ऑप्शन है. इस योजना के तहत आप न्यूनतम निवेश 1 लाख रुपये तक कर सकते है….

LIC की इस योजना में 18 साल से 100 साल तक की उम्र के लोग निवेश कर सकते हैं. इस योजना में पॉलिसीधारक को मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना पेंशन लेने का विकल्प मिलेगा. इस योजना को LIC की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है या फिर ऑफलाइन LIC Agent के जरिए भी खरीदा जा सकता है…..

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now