LIC Kanyadaan Policy

अब बेटी की शादी की नो टेंशन! सिर्फ 121 रुपये के निवेश पर मिलेंगे पूरे 27 लाख रुपये, जानें- स्कीम

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

LIC Kanyadaan Policy : अगर आप भी बेटी के माता-पिता हैं और उसके भविष्य को लेकर परेशान हैं तो ये खबर आपके लिए है. अगर आप भी अपनी बिटिया की पढ़ाई, करियर या शादी के लिए सुरक्षित और मजबूत फंड बनाना चाहते हैं तो आपके लिए हम एक बेहतरीन जानकारी लेकर आए हैं.

LIC की ‘कन्यादान पॉलिसी’ आपके लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है. यह प्लान बचत, सुरक्षा और गारंटी रिटर्न तीनों का शानदार कॉम्बिनेशन है. यह आपके और आपकी बिटिया दोनों के लिए एक सुरक्षित और बेहतरीन विकल्प है.

क्या है कन्यादान पॉलिसी : एलआईसी की यह पॉलिसी ‘जीवन लक्ष्य प्लान’ का कस्टमाइज्ड वर्जन है. इस पॉलिसी को खास तौर पर बेटी के बड़े खर्चे जैसे उच्च शिक्षा,शादी, करियर को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इस स्कीम के तहत हर दिन बस 121 रुपए के निवेश से ही मैच्योरिटी के वक्त 27 लाख की बड़ी राशि जमा हो सकती है. यानि कि महीने का लगभग 4000 निवेश कर के आप बड़ी राशि एक वक्त में हासिल कर सकते हैं.

इस स्कीम की सबसे खास बात ये है कि इसके प्लान के दौरान अगर माता या पिता किसी की भी मृत्यु हो जाती है तो भी बिटिया को पूरी तय रकम मिल जाती है. पॉलिसी की अवधि 13 से 25 साल की होती है. इसके प्रीमियम भुगतान के लिए आपके पास 4 तरह के विकल्प हैं. आपका प्रीमियम का भुगतान वार्षिक, छमाही, तिमाही या मासिक अवधि में भी कर सकते हैं. वहीं पॉलिसी के मेच्योर होने पर आपको सम एश्योर्ड के साथ बोनस भी मिलता है.

कैसे खास है ये प्लान

  • नियमित निवेश पर मिलता है बोनस
  • मैच्योरिटी अमाउंट की अच्छी राशि
  • सुरक्षा कवर
  • माता या पिता की मृत्यु होने पर जारी रहती है पॉलिसी
  • माता-पिता के नहीं होने पर भी मिलता है पूरा फंड
  • कुछ प्रीमियम भरने के बाद आपको लोन लेने की भी सुविधा मिलती है

क्या है पॉलिसी का कैलकुलेशन:

  • पॉलिसी की अवधी- 25 साल
  • वार्षिक प्रीमियम- लगभग 44,000
  • कुल जमा रकम- लगभग 11 लाख
  • मेच्योरिटी पर फंड- लगभग 27 लाख

प्लान लेने के लिए जरुरी योग्यता:

  • सिर्फ बेटी के नाम पर ली जा सकती है पॉलिसी
  • माता-पिता की उम्र 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए
  • बेटी की उम्र कम से कम 1 साल होनी चाहिए

अगर आप अपनी बेटी के सुरक्षित भविष्य के लिए आज से सजग हैं तो आपके लिए यह प्लान सबसे बेहतरीन है. इस प्लान की मदद से आप अपनी बिटिया के भविष्य के खर्च तो बिना तनाव पूरा कर सकते हैं. यह पॉलिसी आपके लिए मजबूक, सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प बन सकती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now