LIC Scheme : बेटी के लिए रोज जमा करें 50 रुपये- शादी के समय मिलेंगे 6.6 लाख! जानें-

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर अलग-अलग जरूरत के मुताबिक योजनाएं लाते रहता है. इसी कड़ी में महिलाओं के लिए खासकर कम आय वर्ग के लिए शीला पॉलिसी निवेश का एक बेहतर विकल्प लेकर आया है.

हालांकि यह LIC आधारशिला योजना विशेष कर महिलाओं के लिए नॉन लिंक्ड जीवन बीमा स्कीम है. जिसके लिए एक निश्चित भुगतान करना होता है वहीं अगर दुर्भाग्यवश किसी प्रकार की कोई घटना या फिर मृत हो जाती है, तो उसके परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.

महिलाओं के लिए बना यह स्कीम

दरअसल, इस स्कीम का फायदा केवल आधार कार्ड रखने वाली महिलाएं ही उठा सकती हैं. जिसकी उम्र सीमा 8 वर्ष से 55 साल तक की गई है. इस पॉलिसी की आवाज 10 वर्ष से 20 वर्ष है, जिसमें 8 साल की लड़किययों के नाम से भी निवेश किया जा सकता हैं. इसके अलावा इस योजना के जरिए बीमा पॉलिसी 2 लाख रुपए से लेकर अधिकतम 5 लाख रुपए तक की है, और इस पॉलिसी के तहत 3 साल बाद लोन की सुविधा भी उपलब्ध हो जाती है.

कैसे मिल सकता है साढ़े 6 लाख रुपए?

उदाहरण के तौर पर, कोई भी लड़की 21 साल की उम्र में 20 साल के लिए जीवन बीमा आधारशिला पालिसी का प्लान लेती है. जिसके लिए उसे साल भर में 18,976 प्रीमियम के रूप में जमा करने पढ़ते हैं. इसी तरह 20 साल की लंबी अवध के बाद उसकी जमा राशि 3 लाख 80 हजार रुपए तक पहुंच जाती है. लेकिन उसे मैच्योरिटी के दौरान 6 लाख 62 हजार रुपए दिए जाते हैं. यही कैलकुलेशन ठीक 8 साल की लड़की पर भी फॉलो होता है. लेकिन इसके लिए प्रीमियम की रकम जमा करनी होती है.

दुर्घटना में मौत के बाद ?

अगर इस योजना के पॉलिसी धारक की दुर्घटना बस मौत हो जाती है, तो उसे नॉमिनी बीमा की रकम का भुगतान भी दिया जाता है. जो उसके वार्षिक प्रीमियम राशि से बढ़कर 110% हो जाती है. इसके अलावा इस योजना के तहत पॉलिसी धारक को लॉयल्टी एडिशन भी दिया जाता है.