Gold Price Update: आज खरीदें सस्ता सोना- अब 10 ग्राम Gold के लिए देनें होंगे इतने हजार…

Gold Price Update 21 July: अगर, आप भी हाल ही में गोल्ड या फिर चांदी खरीदने की सोच रहे है तो यह खबर आपको खुश कर देगी। जी है.. इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सोना (Gold Silver Price Update)के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई। इसके बाद सोना (Gold) चढ़कर ₹59756 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹75499 प्रति किलो के पार पहुंच गई।

आपको बता दे की इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन बुधवार को सोना (Gold Price) सोना ₹170 प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर ₹59756 प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, मंगलवार को सोना (Gold Price Update) ₹170 प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर ₹59440 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

अगर, ताजा रेट की बात करें तो बुधवार को 24 कैरेट वाला सोना महंगा होकर ₹59756 तक पहुंच है। जबकि, 23 कैरेट वाला सोना ₹59517, 22 कैरेट वाला ₹54737, 18 कैरेट वाला Gold ₹44, 817 और 14 कैरेट वाला Gold ₹34957 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वही, सोना (Gold Prices Today) अपने ऑलटाइम हाई से ₹1890 प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि सोना ने 4 मई 2023 में अपना ऑलटाइम हाई (all time high) बनाया था। उस दिन सोना ₹61646 प्रति 10 ग्राम के स्तर तक चला गया था।