Gold Price 15 July : सोना खरीदारों की हो गई मौज! जानें- 10 ग्राम Gold का ताजा भाव …

Gold Price 15 July : क्या आप भी हाल ही में सोना या फिर चांदी खरीदने की सोच रहे है तो यह खबर आपको खुश कर देगी। आपको बता दे की इस कारोबारी हफ्ते के पांचवे दिन सोने और चांदी (Gold & Silver Price Today) के दाम में बड़ी तेजी दर्ज की गई। इसके बाद भी सोना चढ़कर ₹58900 प्रति 10 ग्राम और चांदी 73000 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई।

वही, इस कारोबारी हफ्ते के पांचवे दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price Update) सोना ₹543 प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर ₹59329 प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, उससे पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना (Gold Price) ₹80 प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 58786 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

जानें – 14 से 24 कैरेट सोना का नया रेट : शक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना महंगा होकर ₹59329, 23 कैरेट ₹59091, 22 कैरेट वाला ₹54345, 18 कैरेट वाला गोल्ड ₹44,497 और 14 कैरेट वाला सोना ₹34708 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बता दे की (Gold) गिरकर अपने ऑलटाइम हाई (All High Time) से ₹2317 प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि सोना (Gold) ने 4 मई 2023 में अपना ऑलटाइम हाई ( (All High Time)) बनाया था। उस दिन Gold ₹61646 प्रति 10 ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं, चांदी (Silver) अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब ₹6388 प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था।

City22k Rate/INR प्रति 10 ग्राम24k Rate/INR प्रति 10 ग्राम
Delhi/ दिल्ली आज सोने की कीमत Rs. 55,150Rs.60,150
MumbaiRs. 55,000Rs.60,000
KolkataRs. 55,000Rs.60,000
ChennaiRs. 55,450Rs.60,490
PatnaRs. 55,050 Rs.60,050
Indian Major Cities Gold Rates Today