बम की तरह फटेगा आपका सीलिंग फैन! भूलकर भी न करें गलती…

दोस्तों अधिकतर घरों में आपको सीलिंग फैन देखने को मिल जाता है, क्योंकि गर्मियों में यह सबसे अधिक काम आने वाली चीज़ है। आप इसे रेगुलेटर की सहायता से कंट्रोल कर सकते हैं, इसी के साथ आजकल मार्केट में ऐसे सीलिंग फैन भी आ गए हैं जो रिमोट द्वारा कंट्रोल किये जा सकते हैं।

यदि आप सीलिंग फैन का उपयोग करते हैं, तो आपको इसके साथ लापरवाही बिलकुल भी नहीं बरतनी चाहिए। क्यूंकि काफी साधारण सा नज़र आने वाला यह अप्लायंस काफी खतरनाक साबित हो सकता है।

यदि आप यह बात सुनकर हैरान हैं, तो बता दें कि ऐसा सच में हो सकता है। आपको बता दें कि सीलिंग फैन भी ब्लास्ट हो सकता है एवं आपको या आपके परिवार वालों को नुकसान पहुंच सकता है। आखिर सीलिंग फैन के साथ ऐसा होने का क्या कारण है? यदि आपको इस बारे में जानकारी नहीं है, तो आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि सीलिंग फैन में आखिर ब्लास्ट कैसे हो सकता है।

बिना रुके उपयोग

कई बार हम सीलिंग फैन को चालु ही छोड़ देते हैं एवं यह कई घंटों तक ऐसे ही बिना रुके चलता रहता है। ख़ास मुश्किल तब होती है जब हम इसे फुल पर चलाकर रखते हैं एवं यह लगातार 13 से 14 घंटे चलता ही रहता है। इस स्थिति में फैन जरूरत से अधिक गर्म हो जाता है एवं यदि इसे समय पर बंद नहीं किया जाता तो इसमें ब्लास्ट हो सकता है या फिर इसमें आग भी लग सकती है।

खराब क्वालिटी के कंडेनसर का उपयोग

आपको हर सीलिंग फैन में कंडेनसर नज़र आ जायेगा, जो इसे मैक्सिमम स्पीड पर चलाने में सहायक होता है। कंडेनसर किसी भी सीलिंग फैन का एक अहम जरूरी पार्ट होता है, क्योंकि इसके बगैर सीलिंग फैन को आवश्यक स्पीड प्राप्त नहीं हो पाती।

ऐसे में आपको मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि कई बार जानकारी के आभाव में लोग गलत कंडेनसर खरीद लाते हैं जो डुप्लीकेट भी हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में जब आप इसे फैन में लगाते हैं, तो कुछ समय तक सही से काम करने के बाद यह गर्म होकर फट सकते हैं। इसलिए हमेशा किसी अच्छी कंपनी के कंडेनसर का ही इस्तेमाल करना चाहिए।