Gold Price Update : 7वें आसमान से गिरा सोना- 2700 रुपये से भी ज्यादा सस्ता हुआ Gold…

Gold Price Today : देश में पिछले कई दिनों से सोने और चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में आज 15 अगस्त को सोने के दामों में एक बार फिर से भारी गिरावट दर्ज की गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने (Gold ) का भाव आज ₹58800 के करीब ट्रेड कर रही है। वहीं, चांदी भी फिसलकर ₹69800 के करीब आ गई है।

जानकारी के लिए आपको बता दे की पिछले 3 महीनों में सोने की कीमतों (Gold Prices Update) में लगभग ₹2700 की गिरावट आई है। वहीं, चांदी भी ₹4700 तक सस्ती हो गई है। वही, MCX पर आज सोने का भाव (Gold Prices Update) 0.06 फीसदी गिरकर ₹58,870 प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गया है। इसके अलावा चांदी (Silver Price Update) आज 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ ₹69850 प्रतिकिलो ग्राम के लेवल पर है।

बता चले की 15 मई को सोने का भाव ₹61567 प्रति 10 ग्राम के लेवल पर था। वहीं, आज MCX पर सोना का भाव ₹8,887 के लेवल पर है। इस हिसाब से बात करें तो सोने की कीमतों में पिछले 3 महीने में करीब ₹2700 की गिरावट आ गई है। यानी भी अगर चांदी (Silver) के भाव की बात की जाए तो बीते 15 मई को चांदी (Silver) का भाव ₹74524 प्रति किलोग्राम के लेवल पर था. वहीं, आज चांदी का भाव ₹69830 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. इस हिसाब से चांदी (Silver Price Today) भी करीब ₹4700 सस्ती हो गई है।