Gold Price 9 July : सोना आज भी हुआ सस्ता, चांदी भी लुढ़की, जानें- 10 ग्राम की नई कीमत…

Gold Price Today: देश में बदलते मौसम ने चिलचिलाती गर्मी से तो राहत दी है। मगर, सर्राफा बाजार (bullion market) में सोने और चांदी (Gold & Silver Price Update) के दामों में अभी भी गर्मी बनी हुई है। बता दे की सोने और चांदी (Gold & Silver Price Update) के दामों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है।

इसी बीच शनिवार को भी सोने की कीमतों (Gold Prices Today) में ₹1120 का उछाल देखने को मिला वहीं चांदी के भाव में 900 रुपए का उछाल देखने को मिला है। शनिवार को 24 कैरेट सोने के Price ₹62320 रहे. वहीं 22 कैरेट सोने के दाम (gold prices) ₹57325 रहे। चांदी 99 की कीमत ₹71950 रही

अगर, शुक्रवार के दामों की बात की जाए तो 24 कैरेट सोने (Gold Prices Today) की कीमत ₹61200 थी और 22 कैरेट सोने की कीम ₹56870 रही। चांदी 99.9 की ₹71000 18 कैरेट चांदी कीमत ₹46230 रही. कीमतों की बात की जाए तो गुरुवार को 24 कैरेट सोने की कीमत ₹60050 थी। 22 कैरेट सोने की कीमत ₹55530 है।

मालूम हो की सोने और चांदी (Gold And Silver Price Update) की कीमतों में इस वर्ष पहली बार इतना बड़ा उछाल देखने को मिला है। हालांकि, अब शादियों का सीजन (wedding season) खत्म हो गया है। जिससे मार्केट में ग्राहकों की भीड़ कम हुई है। लेकिन इन दिनों मार्केट में आकर्षक डिजाइनों में कम वजनी सोना भी ग्राहकों की डिमांड पर बनाए जा रहे हैं जिससे उन पर सोने की बढ़ती कीमतों का भार नहीं पड़े।

City22k Rate/INR प्रति 10 ग्राम24k Rate/INR प्रति 10 ग्राम
Delhi/ दिल्ली आज सोने की कीमत Rs. 54,700Rs.59,660
MumbaiRs. 54,550 Rs.59,510
KolkataRs. 54,150Rs.59,150
ChennaiRs. 54,900Rs.59,940
PatnaRs. 54,600 Rs.59,560
Indian Major Cities Gold Rates Today