Petrol Delivery : बीच रास्ते में पेट्रोल खत्म होने पर घबराइए नहीं! ऑनलाइन होगी डिलीवरी….

Emergency Fuel Delivery : आजकल हम गैजेट्स की दुनिया में जी रहे हैं। कहीं यात्रा पर जाना है तो ट्रेन, बस टैक्सी घर बैठे ही बुक कर ली जाती है, होटल से लेकर फूड तक सब कुछ ऑनलाइन बुक किया जा रहा है।  चाहे आपका कुछ नया पहनने का मन हो, घर डैकॉर करने का या कुछ खाने का, हर चीज के लिए होम डिलीवरी होती है लेकिन क्या हो अगर आपको फूड की तरह की फ्यूल भी आपके दरवाजे पर डिलीवर हो तो क्या हो? 

क्या सच में फ्यूल डिलीवर किया जा सकता है?

जी हां, यदि पेट्रोल पंप आपकी पहुँच से ज्यादा दूर है तो आप फ्यूल बुक कर सकते हैं।  अब आप ये सोचकर ही खुश हो गए होंगे की “वाह अब अगर रास्ते में पेट्रोल/डीजल खत्म भी हो गया तो पेट्रोलपंप ढूँढ़ने की बजाय हम एप से फ्यूल बुक कर देंगे और वो हम तक खुद ही आ जाएगा।

”पेट्रोलियम मंत्रालय ने डोर-स्टेप फ्यूल डिलीवरी की इजाजत दी है लेकिन यदि आप ऐसा सोचते हैं की आपको कभी भी और कहीं भी मिल सकता है  तो आप गलत सोच रहे हैं,ये सच है की आप फ्यूल खत्म होने पर उसे बुक कर सकते हैं लेकिन कैसे आईए जानते हैं? 

  • यदि आप रास्ते में हैं और फ्यूल बुक करना चाहते हैं तो ये संभव नहीं है। 
  • फ्यूल बुकिंग की ये सुविधा विशेष स्थिति या हम कहें इमरजेंसी की स्थिति  में कर सकते हैं। 
  • ये सर्विस ट्रांसपोर्टेशन, मैन्यूफैक्चरिंग, मॉल, हॉस्पिटल आदि के लिए है। 
  • कुछ खास  सेक्टर्स को ही फ्यूल डिलीवर करने वाली कंपनियां सेवाएं देती हैं। 
  • इन कम्पनी द्वारा  कम से कम 200 लीटर फ्यूल की बुकिंग ली जाती है। 

कौनसी कंपनियों से लें  फ्यूल?

इंडियन ऑयल की फ्यूल कॉल सर्विस फ्यूल की डिलीवरी करती है और इसके अलावा भी कई कंपनियां हैं, जो फ्यूल डिलीवर करती हैं, इसके लिए आपको कंपनी के एप पर जाना होगा, वहाँ से आप फ्यूल मँगवा सकते हैं। फ्यूल डिलीवरी कंपनियों में  फ्यूलबडी, हमसफर, रेपोस एनर्जी, पेपफ्यूल्स, द फ्यूल डिलीवरी जैसी कंपनियां ऑनलाइन फ्यूल की डिलीवरी करती हैं।

हालांकि, रेडी असिस्ट और रेस्क्यू जैसी रोड असिस्टेंस कंपनियां आपकी गाड़ियों  के लिये भी फ्यूल  की डिलीवरी करने की बात कहती हैं. इनका कहना है कि ये ऑर्डर करने पर 2 लीटर से 5 लीटर तक पेट्रोल-डीजल उपलब्ध कराती हैं।