Weekly Gold Price : औंधे मुंह गिरा सोना, 24 कैरेट गोल्ड हो गया इतना सस्ता, देख हो जाएंगे हैरान!

Weekly Gold Price : सोना चांदी के भाव पर हर किसी का ध्यान रहता है। दरअसल, इसके भाव में लगातार उतार चढ़ाव देखा जाता है। इस कारोबारी हफ्ते सोने की कीमत में कुछ खास बदलाव नहीं देखा गया, वहीं चांदी की कीमत में गिरावट देखी गई।

इस पांच कारोबारी दिनों में सोना प्रति 10 ग्राम 273 रूपये सस्ता रहा। वहीं चांदी में प्रति किलो ग्राम 1860 रूपये के गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 59294 पर बंद हुआ। अब चांदी की बात करें तो 72000 रूपये प्रति किलो पर रहा।

31 जुलाई को देश में 24 कैरेट सोने की कीमत 14 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगी होकर 59,505 रुपये रही। वहीं 23 कैरेट सोने की कीमत 15 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के बाद 59267 रुपये पर पहुंच दिखा। वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो आज यह 13 रुपये प्रति तोला बढ़कर 54507 रुपये पर रहा। इसके अलावा 18 कैरेट सोने कीमत प्रति 10 ग्राम पर 44,629 रुपये रहा।

वहीं, 31 जुलाई को चांदी आज 141 रुपये प्रति किलोग्राम की मामूली बढ़त के साथ 73,561 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। 31 जुलाई को भी सर्राफा बाजार में मामूली तेजी देखी गई। वहीं, इस कारोबारी हफ्ते के 5 दिनों में चांदी की कीमत में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा सोने की हल्की चमक में भी ज्यादा बदलाव नहीं दिखा।