क्या Free में मिल रहा iPhone 15! आपको भी मिला है ये मैसेज? जानें- पूरा सच….

iPhone 15 : Apple कंपनी ने लम्बे समय से चर्चा में चल रहे अपने iPhone 15 को लॉन्च कर दिया है। अब iPhone 15 भारत सहित दुनिया के अन्य देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है। इस समय iPhone 15 को लेकर लोगों में काफी ज्यादा क्रेज देखा जा रहा है और हर कोई इसे खरीदने के लिए उत्सुक है।

इसे खरीदने के लिए Apple के स्टोर पर लंबी लाइन देखी जा सकती है। लेकिन लोगों की इस उत्सुकता का फायदा अब साइबर क्रिमिनल्स ने उठाना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि कई ऐसे स्कैमर्स है जो लोगों को भारतीय डाक के जरिये फ्री में iPhone 15 देने का लालच दे रहे है। लेकिन भारतीय पोस्ट ऑफिस ने अब अपने ऑफिशियल X हैंडल पर एक ट्वीट कर लोगों को इस स्कैम से सावधान रहने को कहा है।

इसलिए अगर आपके पास फ्री में iPhone 15 मिलने का कोई मैसेज आता है तो पहले ही सावधान हो जाएं। आम लोगों के लिए यह एक जाल बिछाया जा रहा है और इसमें कई लोग फंस भी चुके हैं। स्कैमर्स लोगों को भारतीय पोस्ट के नाम से मैसेज भेज रहे है और ये मैसेज सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भेजा जा रहा है जिसमें लकी विनर को iPhone 15 मुफ्त में दिए जाने की बात की जा रही है।

आपको इस मैसेज को 5 ग्रुप या 20 दोस्तों को भेजना होगा और ऐसा करके आप iPhone 15 जीत सकते है। इस पोस्ट के साथ आपको एक लिंक भी दिया गया है। सोशल मीडिया यूजर्स को इस लिंक पर क्लिक करके iPhone 15 क्लेम करने को कहा है।

भारतीय पोस्ट ने मैसेज को बताया झूठ

लेकिन भारतीय पोस्ट ने इस मैसेज को अफवाह बताते हुए लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी है। भारतीय पोस्ट ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर पोस्ट किया है कि, “कृपया सावधान रहें! इंडिया पोस्ट किसी भी अनौपचारिक पोर्टल या लिंक के जरिए से किसी भी तरह के उपहार नहीं दे रहा है। इंडिया पोस्ट से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं।”

बैंक अकाउंट हो जायेगा खाली

स्कैमर्स इसी तरह से भोले-भाले लोगों को अपने चंगुल में फंसाते है और उन्हें लूट लेते है। स्कैमर्स आपको एक लिंक पर क्लिक करने के लिए कहते है और जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करते है तो ये मेलवेयर आपके स्मार्टफोन या कंप्यूटर में घुस जाता है और आपके सभी प्राइवेट डाटा चुरा लेता है। इसके अलावा इस लिंक से आपको किसी वेबसाइट पर भेजा जाता है जहाँ से आपकी निजी जानकारी ले ली जाती है और आपके बैंक खाते से पैसे उड़ाए जा सकते है।