Friday, July 26, 2024
Business

Indigo Airline Fare : अब सस्ता होगा फ्लाइट टिकट- घट गया फ्यूल सरचार्ज, जानें-

Indigo Airline : नए साल के मौके पर देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो एयरलाइन ने फ्लाइट में सफर करने वालों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। इंडिगो एयरलाइन की तरफ से की गई घोषणा के अनुसार तत्काल प्रभाव से सभी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट से फ्यूल सरचार्ज को हटा लिया गया है।

अक्टूबर 2023 में एयरलाइन ने ATF की कीमत बढ़ने के कारण फ्यूल सरचार्ज लागू किया था। अब इसे हटाने के बाद फ्लाइट टिकट की कीमत में कमी आ सकती है। सरकार की तरफ से तीसरी बार ATF में कमी करने के बाद इंडिगो एयरलाइन ने आज फ्यूल सरचार्ज हटा दिया है।

ATF कीमत में होता रहता है बदलाव

Indigo Airline की तरफ से दिए गए बयान के अनुसार समय-समय पर ATF में बदलाव होता रहता है। यह मार्केट की कंडीशन पर निर्भर करता है। इससे पहले नए साल के मौके पर ATF की कीमत में लगातार तीसरी बार गिरावट देखने को मिली है।

सरकार ने 1 जनवरी 2024 से दिल्ली में ATF का प्राइस 4,162.5 घटाकर 101,993.17 रुपये प्रति किलोलीटर कर द‍िया है। इससे पहले नवंबर में इसकी कीमत में करीब 6,854.25 रुपये किलो (6%) और दिसंबर में 5,189.25 रुपये (4.6%) की कटौती की गई थी।

कितना था फ्यूल सरचार्ज

अब इंडिगो एयरलाइन ने फ्यूल सरचार्ज हटा दिया है जिसके बाद इसकी टिकट कीमत भी कम होने की उम्मीद है। फ्यूल सरचार्ज के अनुसार 500 किमी की यात्रा के लिए 300 रुपये, 510 से 1000 किमी 400 रुपये, 1001 क‍िमी से 1500 किमी के बीच के सफर के ल‍िए 550 रुपये, 1501 क‍िमी से 2500 किमी के बीच की यात्रा के लिए 650 रुपये, 2501 से 3500 किमी तक की यात्रा के लिए 800 और इससे ज्‍यादा के सफर पर 1000 रुपये फ्यूल सरचार्ज ल‍िया जा रहा था।

क्या होगा असर

फ्यूल सरचार्ज इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए दूरी और एयरलाइन के आधार पर तय किया जाता है। इंडिगो ने भी लगातार ATF बढ़ाने के कारण फ्यूल सरचार्ज लागू किया था। किसी भी एयरलाइन के ऑपरेशन पर होने वाले खर्च को ATF कहा जाता है।

फ्यूल सरचार्ज लगाने से इंडिगो एयरलाइन को एटीएफ कवर करने में मदद हो रही थी। लेकिन सरकार ने लगातार तीसरी बार एटीएफ की कीमत में कमी की है जिसके बाद इंडिगो एयरलाइन ने फ्यूल सरचार्ज को हटा दिया है। इसका असर भविष्य में टिकट की कीमत पर भी देखा जाएगा।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।