अच्छी खबर! गैस सिलेंडर पर 300 रुपए तक की भारी छूट, जानिए- कैसे उठा सकते हैं लाभ?

डेस्क: मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर लोगों को थोड़ी राहत देने के लिए सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम में में थोड़ी छूट की है, अब इस पर्व के मौके पर लोगों की जेबों पर थोड़ा कम असर पड़ेगा, बताते चलें कि इन दिनों पेट्रोल के दामों के साथ-साथ गैसों के दाम भी आसमान को छूते जा रहे थे, जिससे घर की रसोई पूरा असर पर रहा था, लेकिन इसी बीच अगर आप PNG यानी की पाइप्ड नेचुरल गैस का यूज़ करते हैं तो एलपीजी के मुकाबले 300 रुपए से ज्यादा की बचत कर सकते हैं, तो चलिए विस्तार से जानते हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि फिलहाल, राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम LPG गैस सिलेंडर की कीमत करीब 900 रुपए है, यानी 1 KG गैस की कीमत हुई 63.35 रुपए, वहीं अगर PNG गैस की बात करें तो हाल के दिनों में दाम बढ़ने के बाद भी PNG 35.61 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर है, अगर क्यूबिक मीटर को KG में बदलें तो 1 KG LPG गैस 41 रुपए में आपको मिल सकती है, और अगर इसे एक सिलेंडर में देखें तो 900 रुपए की जगह 586 रुपए का सिलेंडर मिलेगा, यानी सीधी-सीधी 300 रुपए से ज्यादा की बचत।

यही नहीं PNG गैस सर्दियों में LPG के मुकाबले अच्छा काम करती है, सरकार भी PNG को लोगों तक ले जाने के लिए हर संभव काम कर रही है, 400 जिलों में 4 करोड़ PNG कनेक्शन देने का लक्ष्य सरकार की तरफ से बनाया गया है।