Saturday, July 27, 2024
Business

अब बिना सब्सिडी के LPG Cylinder पर मिलेगी भारी छूट- यहां जान लीजिए ये नया जुगाड़…

LPG Price: एलपीजी गैस सिलेंडर इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि अब उन्हें सब्सिडी के अलावा भी भारी छूट के साथ गैस सिलेंडर बुक करने का मौका मिल रहा है. आपको मालूम होना चाहिए कि केंद्र सरकार और अपने ग्राहकों को गृहमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सुविधा दे रही है.

जिसके बाद गैस सिलेंडर की खरीद पर मिलने वाली सब्सिडी उनके खाते में सीधे तौर पर ट्रांसफर की जाएगी. ऐसे में उन्हें 1 साल के लिए 12 सिलेंडर की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप सब्सिडी की अलावा भी भारी छूट के साथ गैस सिलेंडर को बुक कर सकते हैं.

ऑनलाइन बुकिंग का अपनाएं तरीका

डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम के अलावा हिंदुस्तान पेट्रोलियम भी समय-समय पर अपने ग्राहकों को कैशबैक की सुविधा ऑफर कर रही है. ऐसे में आप ऑनलाइन माध्यम से गैस सिलेंडर बुक करके तगड़ा कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं.

इन ऐप पर देखें ऑफर

बता दें कि, आप ऑनलाइन एलपीजी गैस सिलेंडर बुक करने के लिए अमेजॉन पे, गूगल पे, पेटीएम जैसे तमाम यूपीआई प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां से आपको ऑनलाइन बुक करने के बाद कंपनियां तगड़ा कैशबैक भी देती है. इसके अलावा नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोगों को भी कैशबैक मिलता है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।