बुजुर्गों को कैसे मिलेगा ‘राष्ट्रीय वयोश्री योजना’ का लाभ, जानिए- आवेदन का आसान तरीका….

Government Scheme : भारत सरकार द्वारा देश के सभी नागरिकों के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाई जा रही है जिनमें उन्हें आर्थिक सहायता भी दी जा रही है। इसी तरह सरकार बच्चों से लेकर महिलाओं और बुजुर्गों के लिए भी कई तरह की योजनाएं चला रही है।

इसी लिस्ट में सरकार की एक योजना वयोश्री योजना भी है। इसके तहत गरीब वरिष्ठ जनों को लाभ दिया जाता है। लेकिन इस योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति पात्र होना चाहिए, अगर वह पात्रता साबित नहीं कर पाता है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। आइये जानते है किन बुजुर्गों को वयोश्री योजना का लाभ मिलेगा और वे कैसे इसमें आवेदन कर सकते है?

कौन कर सकता है आवेदन?

सरकार द्वारा वयोश्री योजना का संचालन आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के गरीबों के लिए किया गया है। इस योजना का फायदा केवल वहीं वरिष्ठ नागरिक ले सकते है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है। इस योजना से मिल रही आर्थिक सहायता से वे अपने लिए व्हीलचेयर खरीद सके और इसका इस्तेमाल कर सके।

इस योजना का लाभ लेने के लिए आप भारतीय नागरिक होने चाहिए और आपकी उम्र 60 साल से अधिक होनी चाहिए। इसके अलावा जिन नागरिकों का राशन कार्ड बीपीएल या एपीएल कार्ड है, वह इसका लाभ ले सकते हैं। इस योजना के जरूरी दस्तावेजों में आपके पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, पहचान पत्र, वृत्ति पेंशन, विकलांगता का मेडिकल रिपोर्ट, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो होने जरूरी हैं।

ऐसे करें आवेदन

राष्ट्रीय वयोश्री योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले सामाजिक कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.alimco.in/ पट जाना होगा। आपको इस वेबसाइट के होमपेज पर इसका रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिल जायेगा। इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही से दर्ज करनी होगी। इसके बाद आपको मांगे गए जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे। इसके बाद आपके द्वारा दर्ज की गई सभी जानकारी को दोबारा चेक करके फॉर्म को सबमिट कर दें।