Saturday, July 27, 2024
Business

Property News : कौन जमीन किसके नाम है, सिर्फ एक क्लिक पर मिलेगा पूरा इतिहास….

How To Check Property Ownership : जमीन खरीदते समय हमें उसकी जांच पड़ताल सही तरीके से करनी चाहिए। आपने कई बार देखा होगा कि लोग सही से जमीन की जांच पड़ताल नहीं कर पाते जिसके कारण कई बार धोखाधड़ी का शिकार भी हो जाते हैं। मगर अब आपके पास एक बेहतरीन ऑप्शन है।

आप किसी सरकारी दफ्तर जाए बगैर घर बैठे मिनटों में किसी जमीन की जांच पड़ताल कर सकते हैं। जमीन के मालिक के नाम से लेकर हर छोटी बड़ी जानकारी आपको ऑनलाइन मिल जाएगी।

घर बैठे कैसे प्राप्त करें जमीन से जुड़ी जानकारी

यदि आप भी कोई जमीन खरीद रहे हैं और आपको फ्रॉड से बचाना है। आप चाहते हैं कि आपको जमीन से जुड़ी सारी जानकारी घर बैठे मिल जाए तो अब यह संभव है। जी हां, तमाम राज्यों में जमीन से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन कर दी है।

इससे आप घर बैठे बड़े आराम से पता कर सकते हैं कि कौन सी जमीन किस व्यक्ति के नाम है। हालांकि इसके लिए आपको जमीन से जुड़ी कुछ जरूरी डीटेल्स पता होनी चाहिए। यदि आपके पास यह जानकारी नहीं है तो आप घर बैठे ऑनलाइन यह जानकारी प्राप्त नहीं कर पाएंगे।

जाने पुरा प्रॉसेस

उदाहरण के लिए यदि आपको उत्तर प्रदेश राज्य की किसी जमीन की जानकारी प्राप्त करनी है। यह आप कैसे कर सकते हैं। आज हम आपको इसका प्रोसेस बताएंगे। जमीन से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको upbhulekh.gov.in किस साइट पर जाना होगा। इसके बाद यहां आपको आपके जनपद, तहसील और फिर गांव का ऑप्शन चुनने के लिए दिया जाएगा। उसे चुन लें।

अलग-अलग राज्य में अलग-अलग वेबसाइट

इसके बाद आपने सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको खसरा/गाटा संख्या देनी होगी। इस जानकारी को देने के बाद आपके सामने उद्धरण देखें का ऑप्शन आयेगा। इस ऑप्शन को क्लिक करना है। इसके बाद आपको कैप्चा कोड डालने को कहा जाएगा।

कोड को डालकर जब आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने जमीन से जुड़ी सारी जानकारी होगी। इसी तरह से आप अन्य राज्यों में मौजूद किसी भी जमीन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि अलग-अलग राज्य में जमीन से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए अलग साइट बनाई गई है।

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।