How To Add New Name in Ration Card : आज भी कई ऐसे लोग हैं जो राशन कार्ड में नया नाम जुड़वाने के लिए ब्लॉक या फिर सरकारी कार्यालय का चक्कर काट रहे है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से एक ऐसा उपाय बताएंगे, जिससे आप घर बैठे अपने बच्चों का नाम राशन कार्ड में जोड़ सकते हैं.
अगर आप भी अपने बच्चे का नाम राशन कार्ड में जुड़वाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) बनवाना होगा. ध्यान रहे कि राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए ये सबसे जरूरी दस्तावेज है. इसके बाद आपको घर के मुखिया (जिसके नाम पर राशन कार्ड है) की पासपोर्ट साइज फोटो लगेगा, साथ ही बच्चे का आधार कार्ड भी चाहिए.
अगर आपके पास सभी दस्तावेज है तो आपको अपने राज्य के खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. जैसे, अगर आप बिहार के निवासी हैं तो आपको वेबसाइट http://sfc.bihar.gov.in/login.htm पर जाना है. इसके बाद आपको ‘राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ें’ वाले विकल्प पर क्लिक करना है फिर आपके सामने आवेदन फॉर्म आएगा जहां पर आपको बच्चे की सभी जानकारी भरनी हैं साथ ही में जरूरी दस्तावेज लगाएं और फिर आवेदन शुल्क जमा कर आवेदन को जमा कर दें.