Cash Limit : कमाते हैं खूब…मगर घर में कितना कैश रख सकते हैं? जानें – कब पड़ते है Income Tax के रेड….

Cash Limit : आज का डिजिटल युग में लोगों ने नगद लेनदेन करना काफी ज्यादा कम कर दिया है लेकिन यह पूरी तरह से बंद भी नहीं हुआ है। कई सारे लोग हैं जो आज भी कैश में लेनदेन करना पसंद करते हैं और लोग बचत भी नगद के रूप में ही करते हैं। गृहणी अपनी बचत को बैंक में जमा करने के बजाय घर में ही रखने में ज्यादा भरोसा करती है। कई सारे और लोग भी हैं जो बैंक में पैसा रखना सही नहीं समझते और अपने पास ही पैसा रखते हैं।

लेकिन घर में पैसा रखने की लिमिट कितनी है? क्या इस बारे में आपको जानकारी है? आए दिन इनकम टैक्स (Income Tax) की छापेमारी की खबर सुनने को मिलती है जिसमें अथाह पैसा बरामद किया जाता है। क्या एक लिमिट से ज्यादा घर में पैसा रखने पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नोटिस आ सकता है?

अगर आपके मन में भी ऐसे ही सवाल आते है तो इनका जवाब ‘ना’ है। घर में आप कितना भी नगद पैसा रख सकते हैं इसकी कोई पाबंदी नहीं है। इनकम टैक्स (Income Tax) के नियमों के अनुसार आप अपने घर में जितना मर्जी नगद पैसा (Cash Limit) रखे लेकिन जब इसकी जाँच होती है तो इस पैसे की इनकम का आपके पास पक्का सबूत होना चाहिए कि आपके पास यह पैसा कैसे आया? अगर आपके घर में जाँच होती है और आपके पास इन पैसों की कमाई का सही तरीका है तो आपको उसके दस्तावेज दिखाने होंगे। अगर आपके पास सभी जानकारी और दस्तावेज मौजूद है तो घबराने की कोई बात नहीं है।

सही जानकारी नहीं देने पर होगी परेशानी

अगर आपके पास घर में काफी सारा पैसा नगद (Cash Limit) पड़ा है और आपके पास इसकी इनकम के कोई भी दस्तावेज नहीं है तो आपके लिए मुश्किलें बढ़ सकती है। अगर आपके घर इनकम टैक्स (Income Tax) का छापा पड़ता है और आपके घर काफी सारा पैसा मिलता है.

जिसकी जानकारी आपसे ही तरह से नहीं दे पाते हैं तो आपके मुश्किल काफी ज्यादा बढ़ सकती है। इसके बदले में आपको भारी जुर्माना देना पड़ेगा। आपके पास से जितना कैश बरामद होगा उस अमाउंट का 137% तक टैक्स लगाया जा सकता है। इसका मतलब है कि आपके पास जितना कैश रखा है वह तो जाएगा ही उसके ऊपर से 37 फीसदी और आपको भरना पड़ेगा।

कैश से जुड़ी इन बातों का भी रखें ध्यान

आप एक बार में बैंक से एक साथ 50,000 रुपये या उससे ज्यादा जमा और निकासी नहीं कर सकते है। ऐसा करने के लिए आपको पैन कार्ड (Pan Card) दिखाना जरूरी है। इसके अलावा खरीदारी करते समय 2 लाख से अधिक का पेमेंट कैश में करने पर भी आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड (Aadhar Card) दिखाना जरूरी है। एक साल में आप अपने बैंक खाते में 20 लाख रुपये से अधिक का कैश डिपॉजिट करते हैं, तब भी आपको पैन और आधार बैंक में दिखाने होंगे।