Saturday, July 27, 2024
Business

Types Of Ration Card : राशन कार्ड कितने प्रकार के होते है? जानें- सभी के अलग-अलग मतलब….

Types Of Ration Card In India : आजकल लोगों के पास कई प्रकार के दस्तावेज है जिनसे उनकी पहचान और एड्रेस का बुक मिल जाता है। जिनमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड आदि शामिल है। लेकिन राशन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जो आपके पहचान पत्र के साथ सब्सिडी के तहत खाद्यान्न प्राप्त करने के काम आता है।

आधार कार्ड आने से पहले राशन कार्ड ही सबसे जरूरी दस्तावेज हुआ करता था। राशन कार्ड कई जगह पर काम आता था। राशन कार्ड की अलग-अलग विशेषताएं इसके रंग के हिसाब से भी होती हैं। आमतौर पर परिवार की आय के हिसाब से राशन कार्ड जारी किए जाते हैं। आईए जानते हैं उनके बारे में विस्तार से….

आपको बता दे भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त 4 रंग के आधार कार्ड होते हैं। इन सभी के अलग-अलग विशेषता होती है और अलग-अलग वर्ग के लोगों के लिए जारी किए जाते हैं। इनमें नीला (Blue), गुलाबी (Pink), सफेद (White) और पीला (Yellow) राशन कार्ड शामिल हैं। इन्हें अलग-अलग आय वर्ग के लोगों को जारी किया जाता है।

नीला-हरा-पीला राशन कार्ड

जो लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यात्रा कर रहे हैं उनके लिए सरकार द्वारा नीला, हरा और पीला रंग का राशन कार्ड जारी किया जाता है। राशन कार्ड के यह रंग राज्य और संघ क्षेत्र के आधार पर होते है। इन राशन कार्ड पर खाद्यान्न दिया जाता है.

और ये उन परिवारों के लिए जारी किया जाता है, जिनके पास एलपीजी कनेक्शन भी नहीं है। ग्रामीण इलाके में सालाना 6,400 रुपये की आय वाले और शहरी इलाके में 11,850 रुपये सालाना आय वाले परिवारों के लिए ये राशन कार्ड जारी किए जाते है।

गुलाबी राशन कार्ड

ग्रामीण इलाके में रहने वाले ऐसे परिवार जिनकी सालाना आय 6,400 रुपये से ज्यादा और शहरी परिवार जिनकी आय 11,850 रुपये से ज्यादा है। उनके लिए गुलाबी रंग के राशन कार्ड जारी किए जाते है। इस कार्ड पर परिवार के मुखिया की फोटो भी लगी होती है।

अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड

ऐसे परिवार जिनके पास किसी प्रकार की नियमित आय का साधन नहीं है, उनके लिए अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड चलाया गया है। इस श्रेणी में मजदूर, बुजुर्ग को और बेरोजगार आते हैं, जो अत्यंत गरीब केटेगरी में शामिल है।

सफेद राशन कार्ड

ऐसे परिवार जो आर्थिक रूप से मजबूत होते हैं और जिन्हें सब्सिडी वाले खाद्यान्न की जरूरत नहीं होती है उनके लिए सफेद राशन कार्ड बनाए जाते हैं। सफेद राशन कार्ड ज्यादातर पहचान पत्र या एड्रेस प्रूफ के काम आते हैं।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।