इस महीने से कम सकता है Home Loan, Car Loan और पर्सनल लोन का ब्याज दर! RBI कर सकती है बड़ा ऐलान

RBI Big Announcement : पिछले कुछ समय से आरबीआई (Reserve Bank of India) रेपो रेट (Repo Rate) में लगातार वृद्धि कर रहा था। लेकिन इस बार मॉनेटरी पॉलिसी (Monetary Policy) की बैठक में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट नहीं बढ़ाने का फैसला लिया। आरबीआई द्वारा रेपो रेट में बदलाव नहीं करने के निर्णय के बाद लोगों में अलग-अलग तरह की चर्चा है।

अब लोग इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया रेपो रेट में कटौती कब करेगा? हालांकि, आरबीआई के तरफ से दरों में कटौती को लेकर कोई भी अधिकारिक बयान नहीं आया है।

ज़ी न्यूज़ हिंदी वेबसाइट में छपे रिपोर्ट्स के अनुसार, फिलहाल रेपो रेट में गिरावट की आशंका बहुत ही कम है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसी साल दिसंबर में होने वाली मौद्रिक नीति की बैठक में आरबीआई (RBI) द्वारा दरों में कटौती किए जाने का चांस बहुत कम है।

हां एक्सपर्ट्स ने यह उम्मीद जताया है कि 2024 में मौद्रिक नीति की होने वाली बैठक में हो सकता है रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया रेपो रेट में कटौती की ऐलान करें। विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि फिलहाल आरबीआई रेपो रेट को स्थिर ही रख सकती है।