Indian Railways : वैष्णो देवी और हरिद्वार जाने वाले को मिला बड़ा तोहफा! भारतीय रेलवे से यात्रा पर रहना खाना सब फ्री

Indian Railways : क्या आप भी वैष्णो देवी और हरिद्वार जैसे तीर्थ की यात्राएं करना चाहते हैं? लेकिन खर्च के कारण आप मन मार कर रह जा रहे हैं? अगर ऐसा है तो फिर आपके लिए यह मौका बहुत ही सही है।

वैष्णो देवी (Vaishno Devi) और हरिद्वार (Haridwar) जाने वाले लोगों के लिए इंडियन रेलवे की ओर से अच्छी खबर आई है। भारतीय रेलवे से सफर करने वाले लोगों को अब रहने और खाने का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा।

जी हां, वैष्णो देवी और हरिद्वार के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है जिसमें रहने, खाने के अलावा यात्रियों को अन्य कई तरह की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इसके लिए आपको कोई अलग से पैसा नहीं देना पड़ेगा।

दरअसल, रेलवे धार्मिक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अलग अलग समय पर कुछ खास पैकेज लेकर आता है। आइए जानते है इस बार रेलवे के पैकेज में क्या क्या सुविधा और ऑफर है।

भारतीय रेलवे वैष्णो देवी और हरिद्वार की यात्रा के लिए वैष्णोदेवी हरिद्वार भारत गौरव स्पेशल ट्रेन चला रही है। यह जानकारी IRCTC ने ट्वीट कर के दी।

रेलवे ने बताया 7 रात और 8 दिन की यात्रा 25 जून 2023 से लेकर 2 जुलाई 2023 तक चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन कोलकाता से चलकर पहले वैष्णो देवी जाएगी और फिर उसके बाद हरिद्वार हरिद्वार और फिर कोलकाता को वापस लौट जाएगी।

इस स्पेशल ट्रेन के किराया की बात की जाए तो इकोनॉमी क्लास के लिए ₹13,680 प्रति व्यक्ति को भाड़ा देना होगा। वही स्टैंडर्ड क्लास में ₹21,890 प्रति व्यक्ति किराया है और कंफर्ट क्लास में ₹23,990।

आइए जान लेते हैं कि आखिर किस क्लास में क्या सुविधा मिलेगी। इकोनॉमिक्स क्लास में सफर करने वाले व्यक्ति को स्लीपर कोच में सफर करना होगा। उसके बाद रहने के लिए नॉन एसी होटल जिसमें मल्टी शेयरिंग रूम की सुविधा होगी। वही इकोनामी और कंफर्ट क्लास में यात्रा करने वाले यात्रियों को थर्ड एसी में यात्रा करने की सुविधा मिलेगी।