महिलाओं की बल्ले बल्ले! Account में क्रेडिट होंगे ₹24,000! जल्दी जानिए-

Share

Graha Lakshmi Yojana : भारत सरकार के द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. यही नहीं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिर्फ मोदी सरकार ही नहीं बल्कि कई राज्य सरकारें भी अपने-अपने यहां कई योजनाओं का संचालन कर रही हैं. ऐसे में अगर आप भी महिला है तो यह खबर आपको खुश कर सकती है.

दरअसल, कर्नाटक सरकार के द्वारा “गृह लक्ष्मी योजना” चलाया जा रहा है. जिसमें महिलाओं को मंथली ₹2000 दिया जाता है. यानि सालाना ₹24000 की आर्थिक मदद कर्नाटक सरकार करती है. इस योजना का लाभ परिवार की महिला मुखिया को दिया जाता है. इस योजना की अच्छी बात ये है की डायरेक्ट खाते में पैसा भेज दिया जाता है.

इस योजना का लाभ उन महिलाओं को दिया जाता है. जो महिला गरीब रेखा के नीचे और ऊपर जीवन यापन करती हैं. इसके साथ ही महिला के परिवार में कोई भी GST और income tax return file नहीं करता हो. ऐसे में अगर आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहती हैं तो इस https://sevasindhugs.karnataka.gov.in/index.html लिंक पर जाकर आवेदन कर सकतीं हैं.

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 1019