Saturday, July 27, 2024
Business

Sovereign Gold : सरकार कम क़ीमत में बेच रही सोना, जाने- कब और कैसे खरीद सकते है….

Sovereign Gold : अगर आप भी बाजार भाव से सस्ता सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इससे अच्छा मौका आपको अभी शायद नहीं मिलेगा। हमारे कहने का मतलब है 18 दिसंबर से यानी कि आज ही भारतीय रिजर्व बैंक ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की बिक्री की शुरुआत कर दी है।

आज यानी सोमवार से आप इसमें निवेश कर सकते है। यह बिक्री 5 दिनों तक चलने वाली है। इस बिक्री के तहत आपको सस्ती कीमत पर सरकार द्वारा 999 शुद्धता वाला सोने के बॉन्ड का मूल्य 6199 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से दिया जा रहा है।

पिछले शुक्रवार को आरबीआई ने निर्देशक कहा था कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2023-23 की तीसरी सीरीज 18 दिसंबर से लेकर 22 दिसंबर तक चलने वाली है।

डिजिटल पेमेंट पर मिलेगा डिस्काउंट

इसके अलावा RBI ने बताया है कि कोई व्यक्ति इस सोने के बॉन्ड को खरीदने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करता है तो उसे छूट भी दी जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल पेमेंट करने वाले लोगों को अंकित मूल्य से 50 रुपये प्रति ग्राम छूट देने का प्रस्ताव रखा है।

ऐसे कर सकते है SGB में निवेश

अगर आप भी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करना चाहते है तो इसके लिए शेड्यूल कमर्शियल बैंकों (स्मॉल फाइनेंस बैंकों, पेमेंट बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), नामित डाकघरों और स्टॉक एक्सचेंजों – नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड(NSE), बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (BSE) आप इसे खरीद सकते है।

कितना खरीद सकते है सोना?

आपको बता दें केंद्र सरकार और RBI के नियमानुसार कोई व्यक्ति, हिन्दू अविभाजित परिवार (HUF) अधिकतम 4 किलोग्राम सोना खरीद सकता है। जबकि किसी ट्रस्ट और ऐसी कोई संस्था अधिकतम 20 किलोग्राम तक सोना खरीद सकती है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।