Government Scheme : बेटियों को सरकार दे रही 50,000 रुपये! सीधे खाते में आएगा पैसा….

Government Scheme : केंद्र और राज्य सरकार की ओर से प्रदेश की जनता के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है. जिसमें से सरकार की ओर से एक योजना के तहत लोगों को आर्थिक सहायता दिया जा रहा है. आज हम आपको ऐसे ही एक योजना के बारे में बताने वाले हैं.

जहां से आपको राज्य सरकार की ओर से 50 हजार रुपए मिल सकता है. इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है. इस योजना का नाम भाग्यलक्ष्मी योजना (Bhagyalakshmi Yojana) है. जिसकी तहत प्रदेश की बेटियों को आर्थिक सहायता सरकार दे रही है.

क्या है भाग्यलक्ष्मी योजना ?

उत्तर प्रदेश सरकार इस योजना के तहत प्रदेश की बेटियों को आर्थिक स्थिति से उबर के लिए शुरूआत किया है. इस योजना के जरिए लड़कियों को उनकी एजुकेशन को आगे बढ़ाने में काफी हद तक मदद मिलेगी इसके अलावा बेटियों के जन्म को भी काफी हद तक बढ़ावा मिलेगा. लोग अपनी बेटियों को प्यार से पालेंगे.

50 हजार रुपए दे रही राज्य सरकार

राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई इस योजना का लाभ BPL परिवार की बेटियां जन्म के समय ₹50000 की आर्थिक मदद पा सकती हैं. सरकार इस योजना को प्रदेश की बेटियों को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया है. ताकि उन्हें उनकी बेहतर भविष्य और पढ़ाई के लिए किसी तरह की कोई समस्या से न जूझना पड़े.

कौन-कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ ?

  • इस योजना का लाभ वही परिवार उठा सकता है, जिसकी सालाना इनकम 2 लाख रुपए से कम है.
  • लड़की की शादी की उम्र भी 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.
  • लड़की के माता-पिता उत्तर प्रदेश के ही मूल निवासी होने चाहिए.
  • इस योजना के माध्यम से मिलने वाला पैसा केवल एक परिवार की दो बेटियों को मिल सकता है.
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए माता-पिता का आधार कार्ड, लड़की का पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट पासबुक होना जरूरी है.
  • इस योजना के तहत बेटी के क्लास सिक्स में पहुंचने के बाद ₹3000 और क्लास 8 में पहुंचने के बाद ₹5000 वही क्लास 10 में पहुंचने के बाद ₹7000 और क्लास 12 में पहुंचने के बाद ₹8000 दिया जाएगा.
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट https://mahilakalyan.up.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.