बिहार में कल से खुलेंगे स्कूल-कोचिंग, जूनियर क्लास पर रहेगी पाबंदी, जानिए-कितने बच्चों के साथ चलेंगी क्लास

डेस्क : कोरोना के कारण लम्बे समय तक लॉकडाउन फिर एहतियात के कारण बंद बिहार के स्कूल कल से खुल जाएंगे, पर जूनियर बच्चों के लिए अभी नहीं खुलेंगे स्कूल। बिहार के स्कूल सोमवार यानी कि 4 जनवरी से खुल रहे हैं। स्कूलों के साथ कोचिंग संस्थान और हॉस्टल भी संचालित होंगे। हालांकि शैक्षणिक संस्थानों को इस दौरान सरकार की ओर से निर्धारित गाइडलाइन (bihar school reopen guidelines)का पालन करना होगा।

हालांकि अभी फ़िलहाल नौंवी से 12वीं की ही क्लास चलेगी। कक्षा में छात्रों की संख्या आधी ही रहेगी। अनिवार्य रूप से उपस्थित होना जरूरी नहीं है। यानि माता-पिता तय करेंगे कि वह अपने बच्चे को स्कूल भेजें अथवा नहीं। दसवीं- बारहवीं के स्कूल खुलने के 15 दिनों की समीक्षा के बाद सरकार तय करेगी कि जूनियर क्लास खोली जाये या नहीं। सबकुछ ठीक रहा तो 18 जनवरी से कक्षा 1-8 तक के स्कूल खोल दिये जायेंगे। आधे छात्रों को पहले दिन बुलाया जायेगा, बाकी छात्रों की कक्षा दूसरे दिन लगेगी।

इसके साथ ही गाइडलाइंस भी जारी की गई है क्य़ा करना है और क्या नहीं। जैसे कि स्कूल प्रबंधन को इस बात का ध्यान रखना होगा कि छात्रों के बीच एक-दूसरे से छह फीट की दूरी रखनी अनिवार्य होगी। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने 24 दिसंबर को बताया था कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता पर रखा गया है। प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति , सभी जिला दंडाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारियों को बता दिया है कि कक्षाओं का संचालन निर्धारित गाइडलाइन के मुताबिक होना चाहिए। छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। पानी की टंकी, रसोई, शौचालय आदि को सेनेटाइज करना अनिवार्य है।डिजिटल थर्मामीटर, सेनेटाइजर, साबुन की सुविधा रहेगी।